/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Damoh-Students-Missing-News.webp)
Damoh Students Missing News
Damoh Students Missing News: दमोह में महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल में पढ़ने वाली 9वीं की दो छात्राएं लापता हो गई हैं। शुक्रवार सुबह दोनों छात्राओं के परिजन उन्हें स्कूल के मेन गेट तक छोड़कर गए थे, लेकिन वे क्लास में नहीं पहुंचीं।
जब छात्राओं की काफी देर तक कोई खबर नहीं मिली, तो रात करीब 10:00 बजे उनके परिजन कोतवाली पहुंचे और पुलिस को उनकी गुमशुदगी (Damoh Students Missing News) की रिपोर्ट दर्ज कराई।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1850071800673103943
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों छात्राओं की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली टीआई ने दी जानकारी
कोतवाली टीआई आनंद सिंह ने जानकारी दी कि परिजनों ने सुबह करीब 10:30 बजे दोनों बच्चियों को रोज की तरह स्कूल के गेट पर छोड़ दिया था, और इसके बाद वे (Damoh Students Missing News) वापस लौट गए।
जब शाम को बेटियां घर नहीं पहुंचीं, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। पुलिस को सूचित करने के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई और अब उनकी तलाश के लिए सभी संभावित स्थानों पर खोज जारी है।
यह भी पढ़ें- प्रदेश में ‘दाना’ तूफान का असर: धनतेरस पर हो सकती है इन संभागों में बारिश, जल्द बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने दी जानकारी
एसपी ने बनाईं 5 टीमें (Damoh Students Missing News)
रात तक बच्चियों के बारे में कोई जानकारी न मिलने पर परिजन कोतवाली आए और रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की जानकारी एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी को दी गई, जिन्होंने मामले (MP News) की गंभीरता को देखते हुए 5 टीमों का गठन किया।
ये टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में छात्राओं की तलाश कर रही हैं, ताकि जल्द से जल्द उन्हें सुरक्षित बरामद किया जा सके। पुलिस ने सभी संभावित जगहों पर जांच शुरू कर दी है।
प्राचार्य ने बताया क्लास में नहीं आईं छात्राएं
एमएलबी स्कूल की प्राचार्य अर्चना जैन ने बताया कि दोनों छात्राओं को उनके परिजन स्कूल छोड़कर गए थे। स्कूल में प्रवेश के लिए दो गेट हैं—एक मुख्य मार्ग पर और (MP News) दूसरा बीच में। दोनों छात्राओं ने स्कूल के पहले गेट से प्रवेश तो किया, लेकिन वे भीतर नहीं गईं।
प्राचार्य ने यह भी बताया कि दोनों छात्राओं की कक्षा में उपस्थिति (अटेंडेंस) अनुपस्थित है और उनकी कक्षाएं अलग-अलग हैं। एक छात्रा 9 सी में पढ़ती है जबकि दूसरी 9 ए सेक्शन में है।
यह भी पढ़ें- दीपावली के दूसरे दिन 1 नवंबर को छुट्टी घोषित: एक साथ मिलने वाले हैं 3 अवकाश, जानें कब-कब रहेगी छुट्टी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें