Advertisment

अनुराग का कंगना पर तंज, बोलें-एक तू ही है क्षत्राणी,जा चीन पे चढ़ाई करे दे, कंगना ने बताया मंदबुद्धि

author-image
Pooja Singh
अनुराग का कंगना पर तंज, बोलें-एक तू ही है क्षत्राणी,जा चीन पे चढ़ाई करे दे, कंगना ने बताया मंदबुद्धि

मुंबई: बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन को लेकर कंगना रनौत और बॉलीवुड (Bollywood) के बीच इन दिनों पंगा बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag kashyap) ने ट्वीट करते हुए कंगना (Kangna) पर तंज कसा है। उन्होंने कंगना के क्षत्राणी वाले ट्वीट पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि, बस एक तू ही है बहन-इकलौती मणिकर्णिका। तू ना चार पांच को ले के चीन पर चढ़ाई कर दे। अनुराग के इस ट्वीट पर कंगना ने पलटवार करते हुए उन्हें मंदबुद्धि बताया है।

Advertisment

https://twitter.com/anuragkashyap72/status/1306605121657217024

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों को लेकर इन दिनों चर्चाओं में हैं। इस दौरान कई बॉलीवुड सितारों के साथ उनका मतभेद भी सबके सामने आ चुका है। सोशल मीडिया पर कई कलाकारों के साथ उनकी जुबानी जंग देखने को मिल रहा है।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1306610690736623616

हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब अनुराग कश्यप और कंगना आमने-सामने हुए है। इससे पहले भी कंगना और अनुराग कश्यप के बीच ट्वीटर वॉर देखने को मिल चुका है। जुलाई 2020 में भी अनुराग और कंगना रनौत एक दुसरे से भिड़ चुके हैं।

Advertisment
चैनल से जुड़ें