मुंबई: बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन को लेकर कंगना रनौत और बॉलीवुड (Bollywood) के बीच इन दिनों पंगा बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag kashyap) ने ट्वीट करते हुए कंगना (Kangna) पर तंज कसा है। उन्होंने कंगना के क्षत्राणी वाले ट्वीट पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि, बस एक तू ही है बहन-इकलौती मणिकर्णिका। तू ना चार पांच को ले के चीन पर चढ़ाई कर दे। अनुराग के इस ट्वीट पर कंगना ने पलटवार करते हुए उन्हें मंदबुद्धि बताया है।
बस एक तू ही है बहन – इकलौती मणिकर्णिका । तू ना चार पाँच को ले के चढ़ जा चीन पे।देखो कितना अंदर तक घुस आए हैं । दिखा दे उनको भी कि जब तक तू है इस देश का कोई बाल भी बाँका नहीं कर सकता। तेरे घर से एक दिन का सफ़र है बस LAC का । जा शेरनी। जय हिंद । https://t.co/PZA6EFSKQj
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 17, 2020
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों को लेकर इन दिनों चर्चाओं में हैं। इस दौरान कई बॉलीवुड सितारों के साथ उनका मतभेद भी सबके सामने आ चुका है। सोशल मीडिया पर कई कलाकारों के साथ उनकी जुबानी जंग देखने को मिल रहा है।
ठीक है मैं बॉर्डर पे जाती हूँ आप अगले अलिम्पिक्स में चले जाना, देश को गोल्ड मडेलस चाहिए हा हा हा यह सब कोई बी ग्रेड फ़िल्म नहीं है जहां कलाकार कुछ भी बन जाता है, आप तो मेटफ़ॉर्ज़ को लिटरली लेने लगे, इतने मंदबुद्धि कबसे हो गए, जब हमारी दोस्ती थी तब तो काफ़ी चतुर थे🙂 https://t.co/TZVAQeXJ43
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020
हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब अनुराग कश्यप और कंगना आमने-सामने हुए है। इससे पहले भी कंगना और अनुराग कश्यप के बीच ट्वीटर वॉर देखने को मिल चुका है। जुलाई 2020 में भी अनुराग और कंगना रनौत एक दुसरे से भिड़ चुके हैं।