Twitter Public Verification: ट्विटर फिर से शुरू करेगा पब्लिक वेरिफिकेशन, ब्लू टिक के लिए रिक्वेस्ट कर सकेंगे लोग

Twitter Public Verification: ट्विटर फिर से शुरू करेगा पब्लिक वेरिफिकेशन, इस तारीख तक दे सकते हैं फीडबैक

नई दिल्ली: सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने फिर से पब्लिक वेरिफिकेशन (Twitter Public Verification) शुरू करने का ऐलान किया है। कंपनी ने करीब तीन साल तक पब्लिक वेरिफिकेशन प्रोग्राम को बंद रखा, लेकिन अब 2021 की शुरुआत से इसे फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। जिसके बाद लोग ब्लू टिक के लिए रिक्वेस्ट कर सकेंगे।

पब्लिक फीडबैक की आखिरी तारीख 8 दिसंबर
Twitter ने कहा है कि, 2021 की शुरुआत के साथ कंपनी अपना वेरिफ़िकेशन प्रोग्राम फिर से शुरू कर रही है। इससे पहले वेरिफिकेशन को लेकर कंपनी पब्लिक फीडबैक ले रही है जिसकी आखिरी तारीख 8 दिसंबर है।

ट्विटर ने कहा, ब्लू टिक के अलावा प्रोफाइल टाइप पर भी काम किया जा रहा है। इंडिविजुअल से लेकर दूसरे तरह के अकाउंट में ब्लू टिक के अलावा भी किसी तरह का लेबल या बैज जुड़ सकता है। वेरिफ़िकेशन के लिए क्राइटेरिया भी तय किया गया है। क्राइटेरिया पूरा करने वाले अकाउंट वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट अगले साल के शुरुआत के साथ ही कर सकेंगे।

अब तक कंपनी खुद से ही अकाउंट वेरिफाई कर रही थी। रिक्वेस्ट सिस्टम होल्ड पर है, इस बार कंपनी ने साफ किया है कि पॉलिसी स्ट्रिक्ट होगी। अगर वेरिफाइड अकाउंट गाइडलाइन फॉलो नहीं करेंगे तो उन अकाउंट से वेरिफिकेशन बैज हटाया भी जा सकता है।

Twitter ने ये भी बताया है कि किस तरह के अकाउंट्स को वेरिफाई कराया जा सकता है।
– सरकार के अकाउंट
– कंपनियों के अकाउंट
– ब्रांड्स के ट्विटर हैंडल
– नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइज़ेशन
– एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, ऐक्टिविस्ट
– न्यूज़ मीडिया ट्विटर अकाउंट्स

ब्लू टिक हटाने के लिए कंपनी ने नई शर्तें जोड़ी हैं। कंपनी के मुताबिक, इनऐक्टिव अकाउंट से ब्लू टिक हटाया जा सकता है। ट्विटर यूज़रनेम और बायो बदलने कि स्थिति में भी ब्लू टिक हटाया जा सकता है। ट्विटर वेरिफिकेशन जिस पद के लिए हुआ था अगर अब वो नहीं है तो ऐसी स्थिति में भी कंपनी ब्लू टिक हटा सकती है। कंपनी ने फिलहाल ड्राफ्ट जारी किया है जो कि अगले साल से लागू होगा।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password