वाशिंगटन, सात जनवरी (एपी) अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव (America President Elections) में धांधली संबंधी पोस्ट लगातार करने पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Micro Blogging Site Twitter) ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट पर बुधवार को 12 घंटे के लिए रोक (Twitter Lock Trump Account) लगा दी।
ट्विटर ने चेतावनी (Twitter Warning) दी कि अगर भविष्य में ट्रंप ने नियमों का उल्लंघन किया तो उनके अकाउंट पर स्थायी रूप से रोक लगा दी जाएगी।
इससे पहले ट्विटर, फेसबुक (Facebook) और यूट्यूब ने ट्रंप (Youtube Block Trump Video) का वीडियो हटा दिया था जिसमें वह बुधवार को अपने समर्थकों से ‘घर जाने’ की अपील कर रहे थे और राष्ट्रपति चुनाव में धांधली होने की बात कह रहे थे।
कैपिटोल परिसर (US Capitol complex) में प्रदर्शनकारियों के घुसने के करीब दो घंटे बाद ट्रंप ने यह वीडियो पोस्ट किया था। प्रदर्शनकारी इलेक्टोरल कॉलेज (Electoral College) के नतीजों पर संसद के संयुक्त सत्र में व्यवधान डालना चाहते थे। इस सत्र में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत की पुष्टि होनी थी।
फेसबुक के उपाध्यक्ष गॉय रोसेन ने बुधवार को कहा कि वीडियो को हटा दिया गया है क्योंकि इससे ‘‘हिंसा और भड़क सकती है’’।
एपी सुरभि शोभना
शोभना
शोभना