Twitter Blue Tick: ट्वीटर के मालिक एलन मस्क ( Elon musk) जहां पर चर्चा में छाए रहते है वहीं पर कोई ना कोई बदलाव ट्वीटर के साथ करते ही है ऐसे में ही 20 अप्रैल को ट्वीटर के अकाउंट से ब्लू टिक का चेकमार्क का एलान किया था। इसके चलते रात 12 बजे से अपने प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए हैं। ऐसा हुआ कि, ब्लू टिक में राहुल गांधी, UP के CM योगी आदित्यनाथ, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे कई दिग्गजों के अकाउंट से ब्लू टिक हट गया।
एलन मस्क ने किया था एलान
आपको बताते चलें कि, इससे पहले ही कंपनी के मालिक एलन मस्क ने 12 अप्रैल को ही इस बारे में ऐलान किया था कि, यहां पर ‘लीगेसी ब्लू चेकमार्क हटाए जाने की आखिरी तारीख 4/20 है।’ जिसके बाद मंथली चार्ज लगेगा। ब्लू चेक मार्क पहले राजनेताओं, प्रसिद्ध हस्तियों, पत्रकारों और अन्य सार्वजनिक हस्तियों के वेरिफाइड अकाउंट के लिए रिजर्व था। मस्क के ट्विटर टेकओवर के बाद इसे ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस में जोड़ा गया था।
पहले एक अप्रैल से हटना था ब्लू टिक
आपको बताते चले कि, ट्विटर ने 31 मार्च को घोषणा की थी कि आने वाले दिनों में उनकी कंपनी लेगेसी वेरीफाइड अकाउंट से ब्लूटिक हटा देगी, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से वह ब्लूटिक नहीं हटा सके थे, जिसके बाद आगे मस्क ने इस तारीख को बढ़ाया था। जिसके चलते 20 अप्रैल से ट्विटर से लेगेसी वेरीफाइड अकाउंट के सामने ब्लू चेक मार्क हट जाएंगे। इधर फिलहाल किसी भारतीय हस्ती की टिप्पणी भले नहीं आई हो लेकिन अमेरिकी संगीतकार डोजा कैट ने अपना ब्लू चेक मार्क खोने के बाद ट्वीट किया, ब्लू टिक हटने का मतलब है कि आप हारे हुए हैं और आप प्रसिद्ध लोगों से वैलिडेशन के लिए बेताब है।