Twitter Post Delete Big Action: इस वक्त की बड़ी खबर सोशल मीडिया के पॉपुलर प्लेटफॉर्म ट्वीटर को लेकर सामने आ रही है जहां पर हाल ही में पिछले साल से लेकर इस साल जून तक ट्विटर को 4 हजार से ज्यादा पोस्ट डिलीट करने के निर्देश दिए।
IT मंत्रालय की ओर से आया निर्देश
आपको बताते चले कि, इसे लेकर ट्विटर को पिछले साल 2800 से ज्यादा और इस साल जून तक 1100 से ज्यादा पोस्ट डिलीट करने के निर्देश दिए गए जबकि साल 2014 में महज 8 ब्लॉकिंग के आदेश दिए गए। इस ब्लॉकिंग के आदेशों पर ट्वीटर ने याचिका लगाई थी कि, अगर ऐसे ही चलता रहा तो उसका पूरा काम ही बंद हो जाएगा। इस याचिका पर आज सुनवाई हुई है।