Advertisment

Twitter Auction: Twitter के मालिक Jack Dorsey का ट्वीट हुआ नीलाम, 21 करोड़ की लगी बोली, पढ़िए पूरी खबर

Twitter के मालिक Jack Dorsey का ट्वीट हुआ नीलाम, 21 करोड़ की लगी बोली, पढ़िए पूरी खबर, Twitter owner Jack Dorseys auctioned bid 21 million read full news in Twitter Auction

author-image
Shreya Bhatia
Twitter Auction: Twitter के मालिक Jack Dorsey का ट्वीट हुआ नीलाम, 21 करोड़ की लगी बोली, पढ़िए पूरी खबर

सैन फ्रांसिस्को। (एपी) ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोर्सी ने (Twitter Auction)अपने पहले ट्वीट का डिजिटल संस्करण 29 लाख अमेरिकी डॉलर में बेचा है। इससे दो सप्ताह पहले उन्होंने अपनी पोस्ट की डिजिटल नीलामी करने की घोषणा की थी। मार्च 2006 में किए गए ट्वीट में डोर्सी ने लिखा था, “जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर।” ‘वैल्युएबल्स बाय सेंट’ नामक डिजिटल मंच पर इस ट्वीट की नीलामी की गई और ब्रिज ओरेकल के सीईओ सीना एस्तावि ने इसे खरीदा।

Advertisment

ब्रिज ओरेकल के CEO सीना एस्तावि ने खरीदा

डिजिटल मंच ने इसकी जानकारी दी। डोर्सी ने इस महीने ट्वीट कर बताया था कि नीलामी से हुई कमाई को बिटकॉइन में बदला जाएगा और गैर लाभकारी संस्था ‘गिव डायरेक्टलीज अफ्रीका रेस्पोंस’ को दिया जाएगा। यह परमार्थ संस्था कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित अफ्रीकी परिवारों की वित्तीय सहायता के लिए काम कर रही है।

डिजिटल के माध्यम से ट्वीट की नीलामी हुई

‘वैल्युएबल्स बाय सेंट’ (Valuables By Cent) डिजिटल के माध्यम से इस ट्वीट की नीलामी की गई। इस ट्वीट को ब्रिज ओरेकल के CEO सीना एस्तावि ने खरीदा है. बता दें कि इस बात की जानकारी डिजिटल मंच द्वारा ही दी गई है। डोर्सी ने ट्वीट कर कहा कि इस नीलामी के पैसों को बिटक्वाइन (Bitcoin) में बदला जाएगा. यह पैसे गैर लाभकारी संस्था ‘गिव डायरेक्टलीज अफ्रीका रेस्पोंस’ को दिया जाएगा। बता दें कि यह संस्था उन अफ्रीकी परिवारों के लिए काम कर रहा है जो कोरोना महामारी से प्रभावित हुए है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें