Advertisment

Twitter Official Label Feature: अचानक पीएम मोदी समेत कई हस्तियों की बदली ट्विटर प्रोफाइल ! मस्क का कैसा रहा प्रयोग

author-image
Bansal News
Twitter Official Label Feature: अचानक पीएम मोदी समेत कई हस्तियों की बदली ट्विटर प्रोफाइल ! मस्क का कैसा रहा प्रयोग

Twitter Official Label Feature: दिग्गज कारोबारी एलन मस्क ( Elon Musk) के हाथों आते ही जहां पर ट्वीटर में आए दिन बदलाव होते जा रहे है वहीं पर अचानक बीती शाम ट्विटर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी और सचिन तेंडुलकर की प्रोफाइल में अचानक 'ऑफिशियल' लेबल जोड़ दिया। जैसे देखा इसे तुरंत हटा लिया गया। इस प्रयोग पर एलन मस्क का बयान सामने आया है।

Advertisment

जानें मस्क ने क्या किया ट्वीट

आपको बताते चलें कि, ट्विटर के मालिक एलन​​​​​ मस्क ने ट्वीट किया, कृपया ध्यान दें ट्विटर आने वाले महीनों में कई बेवकूफी भरे काम करेगा। कई प्रयोग किए जाएंगे। हम वही आगे रखेंगे जो काम करेगा। जो नहीं करेगा उसे बदल दिया जाएगा। माना जा रहा है कि, कंपनी ने ब्लू टिक वाले अकाउंट और ऑफिशियल वेरिफाई अकाउंट के बीच एक अंतर पैदा करने के लिए यह फीचर शुरू किया। ट्विटर की अधिकारी एस्थर क्रॉफर्ड ने ट्वीट किया, 'कई लोगों ने पूछा है कि वे ब्लू टिक वाले और ऑफिशियली वेरिफाई अकाउंट के बीच अंतर कैसे करेंगे। यही कारण है कि कुछ अकाउंट्स पर ऑफिशियल’ लेबल जोड़ा गया है। पहले से वेरिफाई सभी अकाउंट्स को ‘ऑफिशियल’ लेबल नहीं मिलेगा।'

publive-image

किसे मिलेगा ट्वीटर का ऑफिशियल लेबल

आपको बताते चलें कि, सरकारी अकाउंट, बिजनस पार्टनर, कमर्शियल कंपनियां, मीडिया आउटलेट और सेलिब्रिटिज को ट्विटर के नए नियम में ऑफिशियल लेबल दिया जा रहा है। जिसके साथ कहा जा रहा है कि, ऑफिशियल लेबल को खरीदा नहीं जा सकता है। क्रॉफर्ड ने बताया कि न्यू ट्विटर ब्लू में आईडी वैरिफिकेशन शामिल नहीं है। यह एक पेड सब्सक्रिप्शन है। बता दें कि, Twitter पर ब्लू टिक यानी वैरिफाइड अकाउंट्स के लिए यूजर को हर महीने 8 डॉलर (करीब 660 रुपए) देने होंगे। यह चार्ज सभी देशों में अलग-अलग होगा।

twitter custom label twitter hybe labels indian government official label media houses official label official label for pm modi official label rolled back official label unveiled top accounts official label tutorial custom label twitter twitter label twitter official announced twitter official badge twitter official elon musk twitter official label twitter official release twitter unveils official label twitter's official label
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें