/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/voice-twieet.jpg)
नई दिल्ली। आज के जमाने में लगभग हर कोई ट्विटर (Twitter) चलाता है। अगर आप भी ट्विटर यूजर (Twitter User) हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अब आपको ट्वीट को लिखने के लिए टाइप करने की जरूरत नहीं है। आप अब सिर्फ बोलकर अपने ट्विट को टाइप कर सकते हैं। बतादें कि अब तक ये फीचर ट्विटर से दूर था। लेकिन बाकी सोशल मैसेजिंग ऐप पर आप इस फीचर का लुफ्त उठा सकते थे।
15 जुलाई को किया था ऐलान
कंपनी ने 15 जुलाई को ऐलान करते हुए कहा था कि वह वॉइस ट्वीट (Voice Tweet) के लिए फीचर शुरू करने जा रही है। हालांकि कंपनी ने पिछले साल ही जून में वॉइस ट्वीट फीचर शुरू किया था। लेकिन, कई लोग इस फीचर को लेकर ट्विटर की आलोचना कर रहे थे। क्योंकि इसमें कैप्शन का ऑप्शन नहीं दिया गया था। लेकिन अब ट्विटर ने अपने गलती को मानते हुए इसमें बदलाव किया है और इस फीचर को और बेहतर बनाने की कोशिश की है।
लोगों से फीडबैक लेकर फीचर को शुरू किया गया
बतादें कि इसके लिए कंपनी ने सितंबर 2020 में एक टीम बनाई थी। ट्विटर ग्लोबल एक्सेसेबिलिटी (Twitter Global Accessibility) हेड गुरप्रीत कौर ने कहा कि यह फीचर ट्विटर एक्सेसबल के काम का ही हिस्सा है। कंपनी ने आगे कहा कि हमने फीचर के लिए लोगों के फीडबैक लिए हैं और इस पर काम कर रही है। कंपनी ने एक्सेसेबिलिटी फीचर को बेहतर बनाने के लिए उसके साथ कैप्शन की सुविधा को आज से शुरू कर दिया है। यानी अब आप जैसे- जैसे बोलेंगे ट्विटर उसे हूबहू मैसेज में टाइप कर देगा।
ट्विटर का वॉइस फीचर कई भाषाओं में काम करेगा
अगर आप इस फीचर से अपना वॉयस ट्वीट रिकॉर्ड करते हैं तो कैप्शन अपने आप आ जाएगा। वहीं वेब कैप्शन देखने के लिए आपको CC बटन पर क्लिक करना होगा। आप इस कैप्शन को हिंदी, अरेबिक, फ्रेंच, इंडोनेशियन, इटैलियन, जापानी, कोरियन, पुर्तगाली, स्पैनिश और टर्किश भाषा में भी लिख पाएंगे।
ऐसे उठाए इस फीचर का लाभ
आप अपने डिवाइस में जिस लैंग्वेज को सलेक्ट करेंगे। यह फीचर उसे के आधार पर ट्रांसक्रिप्शन करेगी। यानी अगर आपके डिवाइस में अंग्रेजी लैंग्वेज सलेक्ट है और आप हिंदी में कुछ बोल रहे हैं तो हो सकता है कि वॉइस टाइपिंग अच्छे से काम नहीं करे। ऐसे में अगर आप इस फीचर का सही से इस्तेमाल करना चाहते हैं तो फोन के सेटिंग में जाकर उसी लैंग्वेज को सलेक्ट करें जिस लैग्वेज में आज वॉइस टाइप करना चाहते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें