Twitter New Policy: जैसा कि, सब जानते है अब सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दिग्गज एलन मस्क ( Elon Musk) का आधिक्य हो गया है वहीं पर अब खबर है कि, मस्क के आने के बाद भी अब ट्वीटर की पॉलिसी में बदलाव नहीं किया जाएगा।
ट्वीट कर मस्क ने दी जानकारी
आपको बताते चलें कि, ट्विटर के नए मालिक अभी तक ट्विटर की पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इससे पहले ट्विटर ने भी इसे फेक स्टेटमेंट बताया था. मस्क के हाथों में कमान आते ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि ट्विटर पॉलिसी में भी कई तरह के बदलाव हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि, एक बयान सामने आया था जिसमें एलन मस्क के टेकओवर के बाद ट्रंप के नाम से एक स्टेटमेंट सामने आया. इस स्टेटमेंट में एलन मस्क को ट्विटर संभालने की बधाई दी गई थी. साथ ही लिखा गया था- “मुझे ट्विटर मैनेजमेंट की तरफ से बताया गया है कि मेरा अकाउंट फिर से रिस्टोर किया जा रहा है।
मस्क ने किए बदलाव
यहां पर ट्विटर मालिक बनते ही एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल के साथ पॉलिसी चीफ विजया गाड्डे को भी निकाल दिया. पराग समेत निकाले गए बड़े अधिकारियों को सैन फ्रांसिस्को हेडक्वार्टर से भी निकलवा दिया गया। बताया जा रहा है कि, मस्क को अब पराग समेत अधिकारियों को करोड़ो का हर्जाना चुकाना पड़ेगा।