/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/twitter-3.jpg)
नई दिल्ली। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने एक बार फिर भारत का गलत नक्शा दिखाया है। अपनी वेबसाइट पर ट्विटर ने जम्मू और कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग (Twitter Map Row) देश बताया है। पिछले साल भी ट्विटर ने जम्मू और कश्मीर को भारत के हिस्से के तौर पर नहीं दिखाया था। सरकार के सूत्रों ने कहा है कि ट्विटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला सामने आने के तुरंत बाद केंद्र सरकार ने संज्ञान लिया है। सरकार ट्विटर को नोटिस जारी करने की तैयारी में है।
इससे पहले, ट्विटर ने शुक्रवार को भारत के कानून और IT मंत्री रविशंकर प्रसाद के अकाउंट को एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया था। नया IT कानून आने के बाद से केंद्र सरकार और ट्विटर में लगातार विवाद की स्थिति बनी हुई है। अब इसमें देश के नक्शे से छेड़छाड़ करने की नई कड़ी जुड़ गई है।
Twitter again depicts distorted India map on its website, shows J-K, Ladakh as separate
Read @ANI Story | https://t.co/C5VTfjrysUpic.twitter.com/OXr6H64fbX— ANI Digital (@ani_digital) June 28, 2021
पहली बार नहीं की ऐसी गलत, सात महीने के भीतर दोबारा ऐसा किया
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर की तरफ से ऐसी हरकत की गयी है। इससे पहले 12 नवंबर को भी ऐसा ही किया था। उस वक्त लद्दाख को चीन का हिस्सा बताया था। उस सरकार की ओर कड़ी प्रतिक्रिया के बाद ट्विटर ने लिखित तौर पर माफी मांगी थी। इस लिखित माफी में ट्विटर ने कहा था कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी. लेकिन इसके बावजूद सात महीने के अंदर ट्विटर की ओर से फिर ऐसा कदम उठाया गया है।
ट्विटर ने एक बार फिर भारत के नक्शे से छेड़ छाड़ की. ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर जारी भारत के नक्शे में जम्मू कश्मीर एवं लद्धाख को बाहर दिखाया.
ये दूसरी बार है जब ट्विटर ने मनमाने तरीके से भारत के नक्शे को गलत दिखाया है. इससे पहले ट्विटर ने लेह को चीन का हिस्सा दिखाया था.#Twitterpic.twitter.com/Q9zLUdqpxU— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) June 28, 2021
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें