Twitter Latest Features: आए दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स के लिए नए- नए फीचर्स ला रहे हैं, ऐसे में Twitter कैसे पीछे रह सकता है।
जी हां, एलन मस्क के ट्विटर ने अपने यूजर्स के लिए बहुत ही शानदार फीचर्स लाया है। Twitter ने यूजर्स के लिए टेक्स्ट लिमिट को बढ़ा कर 25000 कर दिया है।
Blue Tick यूजर्स को फायदा
बता दें, इस नए फीचर्स का फायदा सिर्फ Blue Tick वालों को ही मिलेगा। Twitter ने इस जानकारी को खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।
कुछ महीनों पहले ही ट्विटर ने ब्लू टिक यूजर्स के लिए टेक्स्ट लिमिट की संख्या 280 से बढ़ाकर 10,000 किया था जिसे अब और बढ़ाकर 25000 कर दिया गया है। इस नए फीचर के साथ अब ब्लू टिक यूजर्स अपने टेक्स्ट में पिक्चर को ऐड कर सकेंगे।
Musk ने खुद किया ट्वीट
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कंपनी ट्विटर के मालिक Elon Musk नें खुद इस जानकारी को अपने ट्वीट के जरिए साझा किया है जिसमें वे लिखते हैं की ‘लॉन्ग फॉर्म पोस्ट में सुधार किया गया है’। जिसका फायदा सिर्फ ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान वाले यूजर्स को मिलेगा।
ट्विटर से भी कमाएं पैसा
कुछ दिनों पहले ही ट्विटर द्वारा monetization फीचर्स को पेस किया गया था जिसके जरिए यूजर्स ट्विटर से भी Youtube, Facebook और Instagram जैसे पैसा कमा सकेंगे।
खुद ट्विटर के मालिक Elon Musk ने 14 अप्रैल के अपने एक ट्वीट में लिखा था की लॉन्ग पोस्ट और लंबे अवधि वाले वीडियो पर यूजर्स इस चीज पर सब्सक्रिप्शन ऑफर करने के लिए अप्लाई करें।
साथ ही मोनेटाइजेशन से कमाई हुई राशि का एक भी पर्सेन्ट हिस्सा ट्विटर अपने यूजर्स से एक साल तक नही लेगा।
ये भी पढ़ें:
Latest Samsung Smartphone: लॉन्च होने से पहले इस स्मार्टफोन की जानकारी लीक, जानें फीचर्स
Amebiasis Infection: क्या होती अमिबियासिस की बीमारी, बारिश के मौसम में कैसे रखें इससे बचाव
Austrian GP: मैक्स वेरस्टैपेन का दबदबा रहा कायम, ग्रैन्ड प्रिमियर का खिताब किया अपने नाम
SSC MTS Recruitment:10वीं पास के लिए SSC ने निकाली बम्पर भर्ती, जानें क्या है आवेदन प्रक्रिया
Twitter Latest Features, Twitter Features, Blue Tick Features, Twitter Blue Tick, Elon Musk Twitter, Elon Musk Blue Tick Features, Twitter, ट्विटर टेक्स्ट लिमिट, टेक्स्ट लिमिट, ट्विटर मोनेटाइजेशन फीचर्स