Advertisment

Twitter के पास आखिरी मौका!, सरकार ने नए IT कानून को लेकर कहा- नियम मानों नहीं तो नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहो

TWitter के पास आखिरी मौका!, सरकार ने नए IT कानून को लेकर कहा- नियम मानों नहीं तो नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहोTWitter: Last chance for Twitter!, the government said about the new IT law - be ready to face the consequences if the rules are not followed nkp

author-image
Bansal Digital Desk
Twitter के पास आखिरी मौका!, सरकार ने नए IT कानून को लेकर कहा- नियम मानों नहीं तो नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहो

नई दिल्ली। नए आईटी कानून को लेकर केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच शनिवार को केद्र सरकार ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को फाइनल नोटिस जारी किया है। सरकार ने ट्विटर को चेताते हुए कहा है कि कंपनी या तो नियम माने या फिर भारतीय कानूनों के मुताबिक नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहे।

Advertisment

समय सीमा 25 मई को समाप्त हो गई है

सरकार ने नए IT रूल्स में साफ किया था कि जिस भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के 50 लाख से ज्यादा यूजर होंगे, उन्हें भारत में शिकायत अधिकारी नियुक्त करना होगा। सरकार ने इसके लिए सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 3 महीने का वक्त दिया था। सरकार द्वारा दी गई समय सीमा 25 मई को समाप्त हो गई है। हालांकि, ट्विटर ने 28 मई को दिल्ली हाईकोर्ट में बताया था कि उसने अपने यहां शिकायत अधिकारी की नियुक्ति कर दी है। लेकिन सरकार इससे संतुष्ट नहीं है। आईटी मंत्रालय ने नए नियमों को लेकर पहले 26 मई को फिर 28 मई और 2 जून को नोटिस जारी किया था। अब शनिवार को सरकार ने आखिरी नोटिस जारी किया है।

सरकार ट्विटर के जवाब से संतुष्ट नहीं है

मंत्रालय की ओर से जारी किए गए नोटिस में लिखा है कि सरकार ट्विटर के जवाब से संतुष्ट नहीं है। जबकि, ट्विटर की तरफ से भारत में जो शिकायत अधिकारी और नोडल अफसर नियुक्ति की गई है, वो ट्विटर के कर्मचारी भी नहीं हैं। इसके अलावा कंपनी ने अपना पता लॉ फर्म के ऑफिस का दिया है जो नियमों के हिसाब से बैध नहीं है। नोटिस में आगे लिखा गया है कि 'भारत में ट्विटर को खुले हाथों से अपनाया गया, लेकिन 10 साल से यहां काम करने के बावजूद ट्विटर ऐसा कोई मैकेनिज्म नहीं बना पाया जिससे भारत के लोगों को ट्विटर के बारे में अपनी शिकायत को सुलझाने का मौका मिल सके। जो लोग ट्विटर के जरिए अपशब्दों का सामना करते हैं या जिन्हें यौन दुराचार का सामना करना पड़ता है उन्हें अपनी शिकायत के समाधान के लिए मैकेनिज्म मिलना ही चाहिए।

ट्विटर के पास आखिरी मौका

सरकार ने साफ किया है कि ट्विटर को 26 मई 2021 से ही नियमों को मानना होगा। हालांकि सरकार सद्भावना के तौर पर नए आईटी नियमों के पालन का एक आखिरी मौका ट्विटर को दे रही है। अगर कंपनी इसका पालन नहीं करती है तो ट्विर को आईटी कानून के अनुच्छेद 79 के तहत दायित्व से छूट वापस हो जाएगी। इसके बाद ट्विटर IT Act और भारत के अन्य कानूनों के तहत परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे'

Advertisment
IT ministry twitter IT Act it rules ravishankar prasad social media guideline social media guidelines social media guidelines for employees social media guidelines for students social media guidelines government of india social media guidelines in hindi social media guidelines india in hindi social media guidelines india pdf social media guidelines pdf social media guidelines template social media rules twitter it rules twitter vs central government
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें