Advertisment

Twitter Grey Mark: बदल गया PM मोदी सहित वैश्विक नेताओं का Twitter वैरिफिकेशन मार्क ! अब ब्लू नहीं होगा ग्रे

author-image
Bansal News
Twitter Grey Mark: बदल गया PM मोदी सहित वैश्विक नेताओं का Twitter वैरिफिकेशन मार्क ! अब ब्लू नहीं होगा ग्रे

publive-image

Twitter Grey Mark: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में ट्वीटर जहां पर चर्चा में चल रहा है वही पर ट्विटर के नए वेरिफिकेशन प्रणाली का रंग अब दिखाई देने लगा है जिसमें अब पीएम मोदी, यूएस राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक सहित कई राजनेताओं के ट्विटर प्रोफाइल का टिक अब ब्लू नहीं ग्रे हो गया है। बताया जा रहा है कि, यह कुछ ही पैमाने पर शुरू हुआ है।

Advertisment

पहले हुई थी अलग-अलग मार्क की घोषणा

आपको बताते चलें कि, इससे पहले सीईओ एलन मस्क ने अपनी नई सत्यापन प्रणाली की घोषणा की थी जिसमें उन्होंने 12 दिसंबर से ट्वीटर के वेरिफिकेशन प्रणाली को लॉन्च किया था। इस दौरान ट्वीटर के मार्क को लेकर भी घोषणा हुई थी। जिसमें कंपनियों के लिए सुनहरा चेक, सरकार के लिए ग्रे चेक, व्यक्तियों के लिए नीला (सेलिब्रिटी या नहीं) और सभी सत्यापित खातों को मैन्युअल रूप से प्रमाणित किया। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों के लिए अलग-अलग रंगों के उपयोग के बारे में ट्वीट किया था, लेकिन हाल ही में इसका विवरण दिया था। सभी सत्यापित व्यक्तिगत यूजर्स के पास एक ही ब्लू टिक होगा।

ऐसे शुरू हुआ था'ट्विटर ब्लू' सब्सक्रिप्शन

आपको बताते चलें कि, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का 'ट्विटर ब्लू' सब्सक्रिप्शन ट्विटर के अपने ट्रस्ट और सुरक्षा कर्मचारियों की चेतावनी के बावजूद शुरू हो गया था। इसके तुरंत बाद कई सत्यापित खातों ने प्रसिद्ध हस्तियों या ब्रांडों का प्रतिरूपण करना शुरू कर दिया। इसके अलावा ट्वीटर के ब्लू टिक को लेकर नए नियम बनाए गए है तो वहीं पर अलग-अलग रंग दिए गए है।

World Hindi News World News in Hindi blue tick Twitter News Elon Musk grey tick twitter varification twitter verification mark
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें