/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ll-6.jpg)
Twitter Founder: जहां ट्विटर का नया मालिक बनने के बाद एलन मस्क सुर्खियों में बने हुए है वहीं कंपनी के पूर्व मालिक Jack Dorsey निराश नजर आ रहे है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि Twitter के Founder रहे जैक डोर्सी ने ट्वीट कर लोगों से माफी मांगी है।
Jack Dorsey ने ट्वीट कर कहा, "Twitter पर मौजूद लोग बेहद मजबूत और लचीले हैं। चाहे समय कितना भी कठिन हो मुझे यकीन है कि लोग कोई न कोई रास्ता ढूंढ लेंगे। मैंने कंपनी को बहुत तेजी से आगे बढ़ाया। मुझे इस बात का अहसास है कि लोग मुझसे नाराज हैं। हर कोई आज जिस स्थिति में है, उसकी जिम्मेदारी मेरी है मैं उसके लिए माफी मांगता हूं।" वहीं डोर्सी ने आगे कहा कि वे उन सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने कभी ट्विटर में काम किया है।
https://twitter.com/jack/status/1588913278566436865?s=20&t=bZ4fZF1vBm4ODhs3ml4_wQ
बता दें कि कुछ दिन पहले ही एलन मस्क ने ट्विटर कंपनी को खरीदा था। जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले कंपनी से छंटनी शुरू कर दिया। इस लिस्ट में ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल और लीगल अफेयर-पॉलिसी हेड विजया गाड्डे शामिल है। वहीं बीते दिन ही मस्क ने भारत में काम कर रहे ट्विटर के कई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें