Advertisment

Twitter Edit Button: यूजर्स का इंतजार हुआ खत्म, आ गया एडिट का लेटेस्ट फीचर, जानें आप कैसे एडिट कर पाएंगे ट्वीट?

1 सितंबर से  जहां पर कई बड़े बदलाव हुआ है वहीं पर टेक गलियारे में भी यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है जहां मोस्ट डिमांडेट फीचर एडिट बटन (Edit Button) की टेस्टिंग शुरू हो गई है।

author-image
Bansal News
Twitter Edit Button: यूजर्स का इंतजार हुआ खत्म, आ गया एडिट का लेटेस्ट फीचर, जानें आप कैसे एडिट कर पाएंगे ट्वीट?

Twitter Edit Button: 1 सितंबर से  जहां पर कई बड़े बदलाव हुआ है वहीं पर टेक गलियारे में भी यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है जहां मोस्ट डिमांडेट फीचर एडिट बटन (Edit Button) की टेस्टिंग शुरू हो गई है जो जल्द ही हमे अपने ट्वीट एडिट करने के लिए मददगार साबित होगा। इसकी जानकारी कंपनी ने ट्वीट के जरिए अपने यूजर्स को दी है।

Advertisment

जानें अपने ट्वीट में ट्वीटर ने क्या कहा

ट्वीटर कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट के जरिए जानकारी दी है जिसमें लिखा कि, 'कुछ यूजर्स को ट्विटर में एडिट बटन फीचर मिलने लगेगा, क्योंकि इसे हम टेस्ट कर रहे हैं. ट्विटर के लिए एडिट बटन फीचर को लंबे समय से टेस्ट किया जा रहा है। लेकिन आपको यह भी बताते चलें कि, ट्विटर एडिट बटन फीचर फिलहाल Twitter Blue यानी प्रीमियम यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है, जिन्हें आने वाले कुछ हफ्तों में ये फीचर मिलने लगेगा।

जानें कैसे काम करेगा एडिट बटन

यहां पर हाल ही में सामने आए एडिट बटन आपने ट्वीटर के लिए कैसे काम करेगा इसके लिए बात करें तो, फीचर की मदद से यूजर्स को किसी भी ट्वीट को सुधारने के लिए करीब 30 मिनट का टाइम मिलेगा. इसका मतलब ये कि यूजर्स अगर किसी भी ट्वीट को पोस्ट करता है और उसमें उसे कोई गलती लगती है, तो उस ट्वीट को ठीक करने में उसे केवल 30 मिनट का टाइम मिलेगा. साथ ही, यूजर्स को ट्वीट सुधारने के बाद भी ऑरिजिनल ट्वीट देखने का ऑप्शन भी मिलेगा। एडिट होने के साथ आपको पुराने या ऑरिजिनल ट्वीट भी नजर आएगा।

Advertisment

केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए 

आपको बताते चलें कि, इस ए़डिट के बटन को फिलहाल प्रीमियम यूजर्स के लिए लाया गया है, जल्द ही बाकि यूजर्स के लिए भी इसे रोल आउट कर दिया जाएगा। इस फीचर का इस्तेमाल यूजर्स अपनी ट्वीट में की गई गलतियों को ठीक कर सकेंगे, इस फीचर के रोल आउट होने के बाद यूजर्स को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में भी Facebook की तरह पोस्ट एडिट करने की आजादी मिलेगी। बताया जा रहा है कि, ट्वीटर के इस एडिट फीचर को कुछ ही देशों में ट्विटर के एडिट बटन फीचर को रोल आउट किया जाएगा. इसके बाद ही इस फीचर को अन्य रीजन के यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा सकता है। यहां पर Twitter Blue के सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को हर महीने $4.99 (लगभग 400 रुपये) का भुगतान करना पड़ता है।

social media tech news in hindi business news in hindi twitter can you edit your tweet Edit a tweet edit button twitter" Edit tweet Editing tweet Editing Tweets how to edit tweet twitter best feature Twitter Blue Twitter Edit Twitter Edit feature Twitter Edit Tweet twitter update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें