Advertisment

TWITTER DEAL: क्या एलन मस्क को ट्विटर डील पूरी करनी होगी? जानें कारण

TWITTER DEAL: क्या एलन मस्क को ट्विटर डील पूरी करनी होगी? जानें कारण TWITTER DEAL: Will Elon Musk have to complete the Twitter deal? Know the reason

author-image
Bansal news
TWITTER DEAL: क्या एलन मस्क को ट्विटर डील पूरी करनी होगी? जानें कारण

Twitter Deal: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर की खरीदी में एक बार फिर पेच फंसता दिख रहा है। ट्विटर इंक के शेयरधारकों ने एलन मस्क द्वारा 44 बिलियन डॉलर की खरीदी को मंगलवार को मंजूरी दे दी है। ट्विटर खरीद डील का मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है। वहीं मस्क इस डील से पीछे हटना चाहते है। इन सबके बीच ट्विटर ने मंगलवार को कहा कि प्रारंभिक गणना से पता चलता है कि वे शेयरधारकों ने 44 बिलियन डॉलर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खरीदने के लिए एलन मस्क की बोली का समर्थन किया है।

Advertisment

बता दें कि ये फैसला मंगलवार को शेयरधारकों की ऑनलाइन मीटिंग के दौरान लिया गया है। मीटिंग में अधिकांश वोट ऑनलाइन ही डाले गए थे। बता दें कि इससे पहले एलन मस्क की तरफ से ट्विटर डील पूरा न होने पर ट्विटर ने मस्क पर मुकदमा दायर किया है, और इसके ट्रायल अक्टूबर से शुरू होंगे।

ट्विटर के पूर्व सुरक्षा प्रमुख ने ये कहा

बता दें कि इससे पहले ट्विटर के एक पूर्व सुरक्षा प्रमुख ने मंगलवार को अमेरिकी कांग्रेस में कहा, 'यह सोशल मीडिया मंच कमजोर साइबर सुरक्षा, निजता के खतरों और लाखों फर्जी खातों को नियंत्रित करने की असमर्थता से जूझ रहा है। जानेमाने साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ पीटर एम जेटको अपने आरोपों पर दलील पेश करने के लिए सीनेट की न्यायिक समिति के समक्ष पेश हुए थे।'

उन्होंने आगे कहा कि ट्विटर जनता, सांसदों और नियामकों को गुमराह कर रहा है तथा यह मंच उद्योगों के सर्वश्रेष्ठ मानदंड से एक दशक से अधिक पीछे है। जेटको के दावे ट्विटर को खरीदने के लिए टेस्ला मालिक एलन मस्क के 44 अरब डॉलर के सौदे से पीछे हटने के प्रयासों को भी प्रभावित कर सकते हैं।

Advertisment
International News World News in Hindi twitter ट्विटर Elon Musk "musk" एलन मस्क मस्क
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें