Advertisment

Twitter Data: हैकर्स ने चुराया Twitter के 40 करोड़ यूजर्स का डेटा, एलन मस्क को दे दी खरीदने की सलाह

author-image
Bansal News
Twitter Data: हैकर्स ने चुराया Twitter के 40 करोड़ यूजर्स का डेटा, एलन मस्क को दे दी खरीदने की सलाह

Twitter Data: ट्विटर पर बड़ा साइबर अटैक हुआ है।  रिपोर्ट्स के अनुसार, एक हैकर ने करीब 40 करोड़ ट्विटर यूजर्स का डेटा चोरी करने का दावा किया है और उसे डार्क वेब पर बेच दिया है। इजराइली साइबर इंटेलिजेंस फर्म, हडसन रॉक के अनुसार, डेटाबेस में हाई प्रोफाइल यूजर्स के ई-मेल और फोन नंबर समेत महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है।

Advertisment

बता दें कि हडसन रॉक ने पोस्ट के माघ्यम से हैक होने की जानकारी साझा की है। जिसमें लिखा गया है- मैं 400 मिलियन से ज्यादा यूनिक ट्विटर यूजर्स का डेटा बेच रहा हूं, यह डेटा पूरी तरह से प्राइवेट है। रिपोर्ट्स के अनुसार, चुराए गए डेटा में डब्ल्यूएचओ, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय, गूगल के CEO सुंदर पिचाई और अमेरिकी गायक चार्ली पुथ सहित कई अन्य हाई प्रोफाइल लोगों भी शामिल है।

publive-image

बता दें कि हैकर द्वारा ये लिस्ट शेयर जारी किया गया है, जिसमें कुछ लोगों और सस्थानों के नाम है। जिसे हम यहां शेयर कर रहे हैं, जिसमें आपको कुछ जानकारी दिख जाएगी।

publive-image

एलन मस्क को दी खरीदने की सलाह

रिपोर्ट्स के अनुसार, डाटा चोरी करने का दावा करने वाले हैकर ने ट्विटर से सौदेबाजी करते हुए कहा है कि वह जुर्माने से बचने से लिए इस डाटा को खरीद लें। हैकर का कहना है कि ट्विटर या एलन मस्क अगर इस पोस्ट को पढ़ रहे हो तो आपको पहले ही 54 मिलियन से अधिक यूजर्स के डाटा लीक होने पर जीडीपीआर के जुर्माने का रिस्क है। अब 400 मिलियन यूजर्स के डाटा लीक होने पर जुर्माने के बारे में सोचें। इससे बचने का सबसे अच्छा विकल्प इस डेटा को विशेष रूप से खरीदना है।

Advertisment
cyber crime WHO twitter hacking cyber security hacker Information and broadcast ministry tech-news technology hindi news Twitter data breach
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें