Advertisment

Hindenberg Report: हिंडनबर्ग के निशाने पर Twitter के को-फाउंडर की कंपनी (Block Inc), लगाया फर्जी तरीके से यूजर्स बढ़ाने का आरोप

Hindenberg Report: हिंडनबर्ग के निशाने पर Twitter के को-फाउंडर की कंपनी (Block Inc), लगाया फर्जी तरीके से यूजर्स बढ़ाने का आरोप Hindenberg Report: Twitter co-founder's company (Block Inc) on Hindenburg's target, accused of fraudulently increasing users

author-image
Bansal News
Hindenberg Report: हिंडनबर्ग के निशाने पर Twitter के को-फाउंडर की कंपनी (Block Inc), लगाया फर्जी तरीके से यूजर्स बढ़ाने का आरोप

Hindenberg Report: बीते जनवरी में ही अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने अडानी ग्रुप के खिलाफ खुलासा किया था। जिसके बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। अडानी ग्रुप के खिलाफ खुलासे के बाद हिंडनबर्ग के निशाने पर Twitter के को-फाउंडर की कंपनी (Block Inc) आई है।

Advertisment

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग टेक्नोलॉजी फर्म ब्लॉक इंक (Block Inc) को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट की मानें तो जैक डॉर्सी की अगुवाई वाली कंपनी ब्लॉक इंक ने फर्जी तरीके से अपने यूजर्स की संख्या बढ़ाई। वहीं, अपनी ग्राहक अधिग्रहण लागत को कम कर दिया। गुरुवार शाम को जैसे ही ब्लॉक इंक को लेकर हिंडनबर्ग ने आरोप लगाए, कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 20% तक टूट गए।

गुरुवार सुबह किया था ट्वीट- अनदर बिग वन....

इससे पहले अमेरिकी फर्म ने गुरुवार सुबह एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा ' अनदर बिग वन...।' तभी से कार्पोरेट घरानों में चिंता सताने लगी थी, क्योंकि ये ऐसे समय पर किया गया था, जबकि दुनिया में बैंकिंग संकट गहराया हुआ है और अब तक 17 कंपनियों नाथन एंडरसन के नेतृत्व वाली फर्म हिंडनबर्ग ने साल 2017 के बाद से अब तक अडाणी ग्रुप समेत दुनिया की करीब 17 कंपनियों में कथित गड़बड़ी को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है।

कंपनी ने किया निवेशकों को गुमराह, ऐप में कमियां

हिंडनबर्ग ने दावा किया कि पिछले दो साल की जांच में निष्कर्ष निकला कि कंपनी ने निवेशकों को गुमराह किया और तथ्यों के साथ खिलवाड़ किया है। रिपोर्ट में दावा किया है कि कंपनी के कैश ऐप का इस्तेमाल सेक्स ट्रैफिकिंग समेत अन्य अपराधों में किया गया। ड्रग्स तस्कर भी इस का इस्तेमाल करते थे। बता दें, सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने ब्लॉक इंक की स्थापना 2009 में की थी। यह कंपनी टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 44 बिलियन डॉलर का है।

Advertisment
social media twitter Gautam Adani Jack Dorsey hindenburg adani Bank Crisis Block inc hindenburg Hindenburg New Tweet Hindenburg Tweet Amid Bank Crisis Hinednburg New Report Soon payments bank US Bank Crisis
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें