Advertisment

Twitter Bluetick Subscription: इस दिन से शुरू हो जाएगी ब्लूटिक के लिए सब्सक्रिप्शन सेवा ! जानें कितना लगेगा चार्ज

author-image
Bansal News
Twitter Bluetick Subscription: इस दिन से शुरू हो जाएगी ब्लूटिक के लिए सब्सक्रिप्शन सेवा ! जानें कितना लगेगा चार्ज

न्यूयॉर्क। Twitter Bluetick Subscription अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने कहा है कि ट्विटर की आठ अमेरिकी डॉलर वाली ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन सेवा 29 नवंबर को फिर शुरू की जाएगी। माइक्रोब्लॉगिंग मंच ने फर्जी खातों की शिकायत आने के बाद इसे अस्थायी रूप से रोक दिया था।

Advertisment

ट्विटर पर 27 अक्टूबर को मस्क के नियंत्रण से पहले ब्लूटिक मशहूर हस्तियों, सरकार से जुड़े लोगों, पत्रकारों और अन्य हस्तियों को दिया जाता था। इसके लिए पहले उनके प्रोफाइल को सत्यापित किया जाता था। ट्विटर ने छह नवंबर को कहा कि कोई भी आठ डॉलर का शुल्क देकर ब्लूटिक ले सकता है। बताया गया कि कंपनी ने आय बढ़ाने के उपायों के तहत ऐसा किया। हालांकि, इस फैसले से फर्जी खाते बढ़ गए, जिसके बाद ट्विटर को अस्थायी रूप से इस सेवा को रोकना पड़ा।

मस्क ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, ''ब्लू वेरिफाइड को 29 नवंबर तक फिर से शुरू किया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह भरोसेमंद है।'' मस्क ने कहा कि नई शुरुआत के साथ किसी भी सत्यापित नाम को बदलने पर ब्लूटिक निशान चला जाएगा और ट्विटर की सेवा शर्तों के तहत नाम की पुष्टि के बाद ही ब्लूटिक वापस मिलेगा। पिछले हफ्ते मस्क ने संकेत दिया था कि वह ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन सेवा को फिर से शुरू करेंगे।

twitter twitter blue tick twitter elon musk Twitter News Twitter Blue elon musk twitter elon musk buys twitter elon musk twitter deal elon musk twitter news elon twitter musk twitter Twitter Verification twitter blue tick verification Twitter Blue tick charge twitter blue tick subscription blue tick on twitter twitter blue subscription twitter blue tick hack twitter blue tick news twitter blue tick remove twitter blue tick subscription postponed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें