Advertisment

Twitter Blue Tick: महीने में अब 661 रुपए नहीं इतने चुकाने पड़ेगे पैसे ! क्या वीडियो पोस्ट करने की सुविधा होगी महंगी

author-image
Bansal News
Twitter Blue Tick: महीने में अब 661 रुपए नहीं इतने चुकाने पड़ेगे पैसे ! क्या वीडियो पोस्ट करने की सुविधा होगी महंगी

Twitter Blue Tick: सोशल मीडिया के पॉपुलर प्लेटफॉर्म ट्वीटर इन दिनों चर्चा में चल रहा है जहां पर ट्वीटर पर ब्लू टिक पर फीस बढ़ गई है वही पर अब आपको लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट करने की मिलने वाली सुविधा भी महंगी होने वाली है। जिसके महीने 200 या 300 के करीब चुकाने होगे।

Advertisment

एलन मस्क की जीएसटी वाली तैयारी

आपको बताते चलें कि, ट्वीटर वैरिफिकेशन में जहां पर ट्वीटर ने 661 रुपए चार्ज देने की बात कही है वहीं पर खबर है कि, इस पर अब 18 फीसदी से ज्यादा जीएसटी आपको देना पड़ सकता है। जी हां आईटी सेवाओं (सॉफ्टवेयर) के लिए GST दर निर्धारित है. सभी प्रकार के आईटी सॉफ्टवेयर आपूर्ति के लिए जीएसटी दर 18% है. ट्विटर के अधिगृहण के बाद Elon Musk ने 8 डॉलर प्रति महीने वेरिफिकेशन फीस लगाने का फैसला किया है। जिसके भारत में कम होने की संभावना जाहिर की गई है।

आय के हिसाब तय होगी फीस 

आपको बताते चलें कि, Elon Musk के मुताबिक अलग-अलग देशों में आय के हिसाब से फीस तय की जाएगी. फीस वसूलने की शुरूआत एक सप्ताह में हो सकती है. इससे लोगों को ट्रोल और स्पैम से छुटकारा मिलेगा और ब्लू टिक (Blue Tick) वाले लोगों को सर्च, रिप्लाई, और मेंशन में प्राथमिकता मिलेगी और साथ ही उन्हें लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट करने की सुविधा दी जाएगी।

जानें कैसे होता है अकाउंट वैरीफाई

आपको बताते चलें कि, ट्विटर अपने वेरिफिकेशन प्रोसेस के दौरान किसी भी यूजर का अकाउंट वेरिफाई किया जाता है, और संभवत: इसके लिए अब लोगों को पैसे चुकाने पड़ेंगे, जहां पर बताते चलें कि, वैरिफिकेशन के बाद अकाउंट वेरिफाई होता है और आपके नाम के आगे ब्लू टिक लग जाता है।

Advertisment

 एलन मस्क ने किया ट्वीट

मस्क ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘लोगों को शक्ति! ‘ब्लू टिक’ के लिए प्रति माह आठ डॉलर।’’ उन्होंने यह घोषणा करते कहा कि इससे उपयोगकर्ताओं को जवाब देने और खोज करने में प्राथमिकता मिलेगी, जो फर्जी खातों की पहचान करने में आवश्यक है। मस्क ने कहा कि ब्लू टिक के जरिए उपयोगकर्ताओं से जुटाए जाने वाला मासिक भुगतान कंपनी को मंच पर सामग्री बनाने वाले (क्रिएटर्स) को प्रेरित करने के लिए राजस्व का एक स्त्रोत भी प्रदान करेगी। ट्विटर जानीमानी हस्तियों के खातों को सत्यापित करने के लिए ब्लू टिक बैज का इस्तेमाल करता है, ताकि आम लोगों को खातों की वैधता के बारे में पता चल सके।

ब्लू टिक लेने का लिया फैसला

हालांकि, ब्लू टिक के लिए शुल्क लेने का मस्क का निर्णय लेखक स्टीफन किंग समेत कई उपयोगकर्ताओं को रास नहीं आ रहा, जो लंबे समय से मंच पर है। स्टीफन के मंच पर लगभग 70 लाख ‘फॉलोवर्स’ हैं। एक अन्य उपयोगकर्ता कस्तूरी शंकर ने भी लिखा, ‘‘यह ब्लू टिक के सत्यापन को कमजोर करने का तरीका है। वास्तविक महत्वपूर्ण लोग मंच छोड़ देंगे और वे अपने साथ उन उपयोगकर्ताओं को भी ले जाएंगे।’’ आलोचनाओं की बौछार का जवाब देते हुए मस्क ने ट्वीट किया, ‘‘सभी शिकायतकर्ताओं.....कृपया शिकायत करना जारी रखें लेकिन ब्लू टिक के लिए आठ डॉलर देने होंगे।’’

government blue tick twitter blue tick Elon Musk Twitter Verification GST for Twitter Verification IT Software Twitter Platform
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें