Advertisment

Twitter Blue Tick: क्या अब यूजर्स को आसानी से नहीं मिलेगा ब्लू टिक ! चुकाने पड़ सकते है महीने में इतने रूपए

author-image
Bansal News
Twitter Blue Tick: क्या अब यूजर्स को आसानी से नहीं मिलेगा ब्लू टिक ! चुकाने पड़ सकते है महीने में इतने रूपए

Twitter Blue Tick: सोशल मीडिया ट्वीटर एलन मस्क के खरीदने के बाद चर्चा में जहां पर आ गया है वहीं पर जल्द ही अब ब्लू टिक को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है कि, वेरिफिकेशन प्रक्रिया में मस्क बदलाव कर सकते है। हो सकता है कि, अब ब्लू टिक लेने के लिए यूजर्स को 400 से ज्यादा पैसे हर महीने चुकाना पड़े।

Advertisment

रॉयटर्स से मिली अपडेट

यहां पर समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने प्‍लैटफॉर्मर (Platformer) से जानकारी को शेयर करते हुए बताया कि, ट्विटर अकाउंट होल्‍डर के खाते को वेरिफाई कर ब्‍लू टिक देने के लिए शुल्‍क लेने पर विचार कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर यूजर्स को ब्‍लू टिक बनाए रखने के लिए यानी अपने अकाउंट को वेरिफायड बनाए रखने के लिए 4.99 डॉलर यानी लगभग 415 रुपये प्रति महीने देने पड़ सकते हैं। यहां पर इसमें फिलहाल अंतिम फैसला तो नहीं लिया गया है लेकिन इस पूरे प्रोजेक्‍ट को खारिज भी किया जा सकता है. प्‍लैटफॉर्मर के अनुसार, यह संभव है कि वेरिफिकेशन ट्विटर ब्‍लू का ही एक हिस्‍सा होगा।

जाने कितना बढ़ सकता है सब्सक्रिप्शन चार्ज

आपको बताते चलें कि, ट्विटर ब्‍लू के लिए ट्विटर सब्‍सक्रिप्‍शन चार्ज बढ़ा सकता है. यूजर्स का वेरिफिकेशन भी इसी के द्वारा किया जाता है। यहां पर इसका शुल्‍क 4.99 डॉलर से 19.99 डॉलर प्रति माह तक हो सकता है। जैसा कि, सब जानते है Twitter Blue को पिछले साल जून में लॉन्‍च किया गया था. ट्विटर ब्‍लू यूजर्स को एक्‍सक्‍लूसिव मासिक सब्‍सक्रिप्‍शन के साथ ही अपने ट्वीट्स को एडिट करने की सुविधा भी मिलती है।

twitter Elon Musk Twitter Blue Badge Twitter Verification Twitter Verification Charge Twitter Verification Process
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें