Advertisment

Twitter Blue Tick Subscription Service: Twitter यूजर्स के लिए बड़ी खबर ! शुरू हो गई ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सेवा, जानिए कितना लगेगा चार्ज

ब्लू टिक आज से सब्सक्रिप्शन सेवा को शुरू कर दिया गया है। जहां पर अब इस सेवा का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को 650 रुपये महीने के हिसाब अदा करने होंगे।

author-image
Bansal News
Twitter Blue Tick Subscription Service: Twitter यूजर्स के लिए बड़ी खबर ! शुरू हो गई ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सेवा, जानिए कितना लगेगा चार्ज

Twitter Blue Tick Subscription Service: सोशल मीडिया ट्वीटर का प्रयोग करने वाले यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है जहां पर ब्लू टिक आज से सब्सक्रिप्शन सेवा को शुरू कर दिया गया है। जहां पर अब इस सेवा का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को 650 रुपये महीने के हिसाब अदा करने होंगे।

Advertisment

जानिए यूजर्स को सालाना कितना होगा देना 

यहां पर खबरों की मानें तो आज से यूजर्स को ब्लू टिक सेवा लेने के लिए भारत में इस सेवा का फायदा लेने के लिए वेब यूजर्स को 650 रुपये प्रतिमाह और मोबाइल यूजर्स को महीने के 900 रुपये खर्च करने होंगे. जबकि जो यूजर्स साल भर का सब्सक्रिप्शन लेंगे उन्हें 6800 रुपये का भुगतान करना होगा। वही पर विदेशों अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और जापान सहित कई अन्य देशों की बात कर ली जाए तो, यह सेवा का फायदा लेने के लिए वेब यूजर्स के लिए 8 डॉलर प्रति माह का चार्ज रखा गया है. वहीं, सालाना सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स को 84 डॉलर खर्च करने होंगे। यह भी होगा कि, ट्विटर 3 डॉलर ज्यादा एंड्रॉयड यूजर्स से चार्ज करेगा और गूगल को कमीशन देगा।

जानिए ट्वीटर से क्या मिलेगें नए फीचर

आपको बताते चलें कि, ट्वीटर से यहां पर नए फीचर भी मिलेगें जिसमें -

  1. ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को ब्लू टिक दिया जाता है.
  2. यूजर्स को ट्वीट एडिट करने की सुविधा मिलती है.
  3. यूजर्स 4000 अक्षरों तक के ट्वीट पोस्ट कर पाएंगे.
  4. 1080p वीडियो में वीडियो अपलोड करने की सुविधा.
  5. रीडर मोड एक्सेस.
  6. यूजर्स को एड दिखने भी कम हो जाएंगे.
  7. इन यूजर्स के ट्वीट को रिप्लाई और ट्वीट में भी प्रॉयोरिटी दी जाएगी.
india tech news trending twitter भारत ट्विटर technology Twitter Blue Twitter ad-free Twitter Blue benefits Twitter enhanced experience Twitter enhanced tools Twitter extras Twitter paid service Twitter premium Twitter premium features Twitter pro service Twitter subscription ट्विटर अतिरिक्त ट्विटर प्रीमियम ट्विटर ब्लू ट्विटर भुगतान सेवा ट्विटर सदस्यता रुझान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें