Advertisment

Twitter Blue Tick: ट्विटर के ब्लू टिक यूजर्स के बुरी खबर ! 20 अप्रैल से अब नहीं रहेगा ब्लू चेकमार्क, जानें खबर

20 अप्रैल से ट्विटर पर से लेगेसी ब्लू टिक मार्क यानी सत्यापित खातों से चेक मार्क हटने वाला है। इससे फैसले से कई यूजर्स को झटका लगेगा।

author-image
Bansal News
Twitter Blue Tick: ट्विटर के ब्लू टिक यूजर्स के बुरी खबर ! 20 अप्रैल से अब नहीं रहेगा ब्लू चेकमार्क, जानें खबर

Twitter Blue Tick: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर के ब्लू टिक यूजर्स के लिए बुरी खबर सामने आई है जहां पर अब 20 अप्रैल से ट्विटर पर से लेगेसी ब्लू टिक मार्क यानी सत्यापित खातों से चेक मार्क हटने वाला है। इससे फैसले से कई यूजर्स को झटका लगेगा वहीं पर यह बदलाव क्यों किया जा रहा है। आइए जानते है...

Advertisment

जानें मस्क ने क्या कहा

यहां पर ट्वीटर के मालिक एलन मस्क ने कहा कि, ट्विटर पर से लेगेसी ब्लू टिक मार्क यानी सत्यापित खातों से 20 अप्रैल को ब्लू टिक हट जाएगा. अपने हालिया ट्वीट में उन्होंने कहा है कि "लेगेसी ब्लू चेकमार्क 20 अप्रैल से हटा दिए जाएंगे."। इस बदलाव से माना जा रहा है कि, यहां पर केवल वो यूजर्स ही ब्लू टिक रख पाएंगे जो ट्विटर ब्लू के सदस्य होंगे. अगर आपको अपने ट्विटर अकाउंट के लिए ब्लू टिक बरकरार रखना है तो आपको ट्विटर ब्लू की मेंबरशिप लेनी होगी।

2009 में हुई थी ट्वीटर ब्लू की शुरूआत

आपको बताते चलें कि, साल 2009 में ट्विटर ने ब्लू टिक मार्क देने की शुरुआत की थी और इसके जरिए मशहूर हस्तियों जैसे पॉलिटिकल लीडर्स, सिलेब्रिटीज आदि के अकाउंट को सत्यापित दिखाने वाला ब्लू टिक दिया जाने लगा। जिसके बाद अब हर किसी को यूजर्स को ब्लू टिक देने की सुविधा में इस सर्विस के लिए फीस वसूलने का ऐलान हाल ही में कर दिया था। तब से ही अनुमान लगाए जा रहे थे कि कब ट्विटर के लेगेसी ब्लू टिक यूजर्स के अकाउंट से ब्लू टिक हट जाएंगे. अब एलन मस्क ने इसकी तारीख का एलान कर दिया है।

पढ़ें ये खबर भी -https://bansalnews.com/twitter-blue-tick-subscription-service-big-news-for-twitter-users-blue-tick-subscription-service-has-started-dpp/

Advertisment
Tweet twitter twitter blue tick ट्विटर Elon Musk एलन मस्क ट्विटर ब्लू टिक"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें