/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ggggggggggggggggggggggggggggggggggggggggggggggggg.jpg)
Twitter Blue Tick: कुछ दिन पहले ही एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को अपने अधिग्रहण में ले लिया था। जिसके बाद उन्होंने सीईओ पराग अग्रवाल और चीफ फाइनेंस ऑफिसर नेड सेगल को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया। ट्विटर नया मालिका बनने के बाद मस्क कंपनी के कई नियमों में बदलाव कर रहे है। अब एलन मस्क ने ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए प्रति माह 8 डॉलर का चार्ज लगने की जानकारी दी है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से ये खबर बड़ी ही सुर्खियों में थी कि मस्क ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए चार्ज करने वाले है। हालांकि ब्लू टिक के लिए कितना चार्ज लगेगा, ये पता नहीं चल पाया था। वहीं कुछ दिन से ये सुनने में आ रहा था कि मस्क ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए प्रति माह 16 डॉलर चार्ज करेंगे। लेकिन अब एलन मस्क ने खुद सारे गलतफहमियों को तोड़ते हुए बता दिया है कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर ब्लू टिक पाने के लिए प्रति माह 8 डॉलर का चार्ज लगाया जाएगा। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है।
उन्होंने लिखा- ब्लू टिक का चार्ज संबंधित देश की क्रय शक्ति क्षमता के अनुसार होगा। फायदों को लेकर मस्क ने बताया, 'यूजर्स को मेंशन, रिप्लाई और सर्च में प्राथमिकता मिलेगी, जो स्पैम और स्कैम को हराने में बेहद जरूरी है। आप बड़े वीडियो और ऑडियो पोस्ट कर पाएंगे. इसके अलावा विज्ञापनों की संख्या भी सीमित होगी।'
https://twitter.com/elonmusk/status/1587498907336118274?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1587498907336118274%7Ctwgr%5E72acb55be9b886aa3b77052417f17b9b2f19e862%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fworld%2Fthis-is-how-much-twitter-will-charge-for-blue-tick-elon-musk-confirms-the-perks%2F1420875
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें