Twitter: भारत की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी न्यूज एजेंसी एशियन न्यूज इंटरनेशनल (ANI) के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है। इसकी जानकारी ANI की चीफ एडिटर स्मिता प्रकाश ने दी है। बता दें कि न्यूज एजेंसी ANI के ट्विटर हैंडल पर ‘यह अकाउंट मौजूद नहीं है’ लिखा दिख रहा है।
ANI के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के कुछ मिनट बाद ही स्मिता प्रकाश ने ट्वीट किया, “तो जो लोग @ANI को खबर के लिए फॉलो करते हैं, @Twitter ने भारत की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी, जिसके 7.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं, को बंद कर दिया है और यह मेल भेजा है – 13 साल से कम उम्र की वजह से अकाउंट अब लॉक आउट हो गया है।”
So those who follow @ANI bad news, @Twitter has locked out India’s largest news agency which has 7.6 million followers and sent this mail – under 13 years of age! Our gold tick was taken away, substituted with blue tick and now locked out. @elonmusk pic.twitter.com/sm8e765zr4
— Smita Prakash (@smitaprakash) April 29, 2023
उम्र कम से कम 13 साल होनी चाहिए
बता दें कि ट्विटर ने ANI चीफ को मेल किया है, जिसमें लिखा हुआ है- , ‘ट्विटर अकाउंट बनाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 13 साल होनी चाहिए। ट्विटर ने निर्धारित किया है कि आप इन आयु आवश्यकताओं को पूरा नहीं करते हैं, इसलिए आपका खाता लॉक कर दिया गया है और ट्विटर से हटा दिया जाएगा।’
बता दें कि ANI के भारत, दक्षिण एशिया और दुनिया भर में 100 से ज्यादा ब्यूरो हैं। जिसमें हजारों की संख्या में कर्चचारी काम कर रहे है। फिलहाल चीफ संपादक का पद स्मिता प्रकाश ने संभाला हुआ है।
यह भी पढ़ें…Shraddha Walker Murder Case: 9 मई को आएगा पूनावाला पर फैसला, जानें क्या है पूरा मामला
NDTV का भी अकाउंट सस्पेंड
जहां पहले ANI ट्विटर अकाउंट के सस्पेंड होने की खबर सामने आ रही थी वहीं अब ट्विटर ने NDTV के भी अकाउंट को लॉक कर दिया है। जिसके बाद NDTV ने अकाउंट के वापस बहाल करने की मांग की है।
Hi @elonmusk, Twitter has blocked @ndtv (India’s most-followed English news handle). The account has been run by journalists since 2009. Please help restore it. Many thanks, Team NDTV
— NDTV India (@ndtvindia) April 29, 2023