हाइलाइट्स
-
3 Idiots की तर्ज पर महिला की सफल डिलीवरी
-
जुड़वा बच्चों को महिला ने दिया जन्न
-
महिला के परिजन बोले All Is Well
MP News: एमपी के सिवनी (seoni) जिले में 3 Idiots मूवी की तर्ज पर गर्भवती महिला की डिलीवरी कराई गई, महिला भारी बारिश के कारण गांव में फंस गई थी. बाढ़ और भारी बारिश की वजह से गांव में डॉक्टरों और एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाई. इसके बाद महिला की डिलीवरी मूवी की तर्ज पर हुई. प्रसव पीड़ा के बाद महिला को कलेक्टर के आदेश के पर रियर लाइफ में रीकॉल हुआ और 3 Idiots मूवी का डिलीवरी सीन यहां देखने को मिला. महिला की Delivery सफल तरीके से होने के बाद परिजन बोले और सब लोग गाने-गुनगनाने लगे All Is Well.
बाढ़ के कारण गांव से संपर्क टूटा
सिवनी में लगातार हो रही बारिश से गांव में नदी नाले उफान पर हैं. इसी बीच जिले के जोराबाड़ी गांव का भी बाढ़ के कारण संपर्क शहर से पूरी तरह से टूट गया. इसी दौरान वहां एक गर्भवती को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. बाढ़ के पानी में के कारण अस्पताल पहुंचना मुश्किल था. साथ ही किसी डॉ. और एंबुलेंस का भी गांव में जाना मुश्किल था. ऐसे में जिला कलेक्टर की सूझ-बूझ से महिला की सफल डिलीवरी हुई. इस दौरान फिल्म 3 इडियट्स की तर्ज पर गर्भवती की सफल और सुरक्षित डिलीवरी कराई गई.
गांव की महिला दाई बनी रैंचो
गर्भवती रवीना बंशी लाल उइके को प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी. बारिश के कारण डॉक्टर रवीना के पास नहीं पहुंच सके. इसके बाद कलेक्टर संस्कृति जैन ने तुरंत एक्शन लिया. Seoni Collector ने आदेश देकर डॉक्टरों और एसडीईआरएफ की टीम भेजी थी लेकिन टीम बाढ़ के कारण नहीं पहुंच सकी. इसके बाद जैसे फिल्म में डिलीवरी करवाने में फिल्म ‘3 इडियट्स’ में बारिश से रास्ते बंद होने पर अभिनेता आमिर खान (रैंचो) ने फोन पर डॉक्टर की भूमिका अदा करने वालीं करीना कपूर से मिले टिप्स फॉलो कर डिलीवरी की थी. ऐसे ही गांव की महिला दाई ने रैंचो की भूमिका निभाई और फोन पर ही डॉक्टरों के दिए गए निर्देश पर दाई ने रवीना की सुरक्षित डिलीवरी करवाई.
इन डॉक्टर ने निभाई भूमिका
आपातकालीन स्थिति में दाई की मदद से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीषा सिरसाम और डॉक्टर की टीम ने डिलीवरी करवाई. महिला हाई रिस्क पर थी इसके बाद डॉ. मनीषा सिरसाम ने महिला के पति को को फोन किया और कहा कि तत्काल ग्राम की प्रशिक्षित दाई से बात कराएं. इसके बाद महिला के पति ने गांव की दाई को बुलाया.स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिरसाम ने दाई से बात की और उनके निर्देश पर दाई तत्काल गर्भवती महिला के घर पहुंची और फोन पर ही उनके मार्गदर्शन में महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया.
ALL is Well
महिला का प्रसव कराने तक जिले की टीम नाले के पास रुकी रही बाद में जब पानी कम हुआ तो टीम एंबुलेंस लेकर गांव पहुंची और महिला को जिला अस्पताल लाया गया. जहां महिला और उसके दोनों नवजात सुरक्षित हैं. महिला की सफल डिलीवरी होने के बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. परिजन बोले और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीषा ने कहा All is Well.