Advertisment

रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा, शुरू हुई 20 क्लोन ट्रेनें, इन रूटों पर नहीं मिलेगी वेटिंग

author-image
Pooja Singh
रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा, शुरू हुई 20 क्लोन ट्रेनें, इन रूटों पर नहीं मिलेगी वेटिंग

भोपाल: भारतीय रेलवे (indian Railway) ने ट्रेन यात्रियों की समस्याओं को कम करने के लिए आज से 20 जोड़ी नई क्लोन ट्रेनों (Clone Train) का संचालन शुरू किया है। आज से शुरू हुई नई क्लोन ट्रेनों के संचालन के बाद अब कुल 310 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

Advertisment

एमपी के इन रूटों पर दौड़ेंगी क्लोन ट्रेनें

दरअसल त्योहारी सीजन और बिजी रूटों पर लोगों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने इन क्लोन ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। इसमें भोपल एक्सप्रेस, रेवांचल और इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस को भी रेल मंत्रालय ने उन ट्रेनों की श्रेणी में शामिल किया है, जिनकी क्लोन ट्रेनें चलाने की तैयारी है। इन ट्रेनों का संचालन अगले महीने से किया जा सकता है। इन क्लोन ट्रेनों का किराया वर्तमान समय में लग रहे किराए से 15-20 फीसदी तक ज्यादा हो सकता है।

वेटिंग की दिक्कतें होगी खत्म

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की वेटिंग समस्या को दूर करने के लिए इन क्लोन ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है। रेलवे की क्लोन ट्रेन में वो ही यात्री सफर कर सकेंगे जिनको अपने गंतव्य तक जाने के लिए वेटिंग टिकट मिलेगा। इन क्लोन ट्रेन के संचालन से सीट कंफर्म हो या ना हो यात्रियों को सफर की चिंता नहीं करनी होगी।

सबसे ज्यादा 20 वाली रूट पर चलेंगी क्लोन ट्रेनें

रेलवे के अनुसार 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनों में से ज्यादातर बिहार आने-जाने वाली ट्रेनें शामिल की गई हैं। गौरतलब है कि, कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ते के बाद से ही देश में सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। जिसे अब धीरे-धीरे फिर शुरू किया जा रहा है।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें