TVS X: टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत और विदेशों में युवाओं को टारगेट करते हुए अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर दोपहिया वाहन टीवीएस एक्स को लॉन्च किया है। टीवीएस ने अड्वान्स फीचर्स और मॉडर्न टेक्नॉलजी के साथ इसे लॉन्च किया है। आईए बात करते हैं इसके फीचर्स के बारे में:
डिजिटल सुविधाएँ
टीवीएस सर्वोत्तम वायुगतिकीय दक्षता (Aerodynamic Efficiency) का दावा करता है और इसमें रैम एयर कूलिंग तकनीक भी है। टीवीएस ने टीवीएस एक्स में टीवीएस कंपनी की पहली लाइव लोकैशन शेयर करने वाला वाहन बनाया है, जिसके माध्यम से आप अपना लोकैशन किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
यह भारतीय बाजार में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जिसमें 10.25 इंच का सबसे बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा।
चार्ज होने में समय
टीवीएस एक्स में फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी है और ये टीवीएस एक्स फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है और इसे स्मार्ट एक्स होम रैपिड चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।
इसे 0-50 प्रतिशत चार्ज होने में लगभग 50 मिनट लगते हैं या अगर इसे 950w चार्जर से चार्ज किया जाता है तो इसे 0-80 प्रतिशत चार्ज होने में 4 या 4 घंटे 30 मिनट लगते हैं।
स्पीड और चलने की क्षमता
ऐसा कहा जा रहा है कि टीवीएस एक्स स्कूटर पूरे चार्ज होने पर 140km तक चल सकती है। इसकी अधिकतम स्पीड भी 105kmph तक बताई जा रही है।
बैटरी पर तनाव कम करने और ड्राइविंग रेंज बढ़ाने के लिए पुनर्योजी ब्रेकिंग (regenerative braking) की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
कीमत
कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, इसे करीब 2.50 लाख रुपये की प्रारंभिक कीमत पर जारी किया गया। यह उच्च-प्रदर्शन बैटरी पैक से लैस है।
टीवीएस मोटर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के. एन. राधाकृष्णन ने कहा, “टीवीएस एक्स 2,49,990 रुपये (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी।
इसमें पोर्टेबल 950वॉट चार्जर 16,275 रुपये (जीएसटी सहित) पर और तीन किलोवॉट का एक स्मार्ट एक्स होम रैपिड चार्जर भी विकल्प के रूप में उपलब्ध है।”
बैटरी
टीवीएस एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.44 kwh डूअल बैटरी पैक है और बताया जा रहा है की ये धूल और वाटर प्रूफ भी है।
3 मोडल उपलब्ध
यह तीन मोडल – Xthealth, Xtride और Xonic के साथ आएगा। ज़ोनिक (Xonic) सबसे शक्तिशाली राइड मोडल है क्योंकि इसमें एबीएस और क्रूज़ कंट्रोल भी मिलता है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा, “हम युवा आबादी (मिलेनियल्स व जेन जी) को टारगेट कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि यह हरित और अधिक टिकाऊ भविष्य के लिए प्रौद्योगिकी तथा नवाचार का उपयोग करने की कंपनी की प्रतिबद्धता दर्शाता है।
ये भी पढ़ें:
Maharashtra News:महाराष्ट्र के अस्पतालों में होगा मुफ्त इलाज, सरकार ने जारी किया आदेश
Rakshabandhan 2023: क्या सिर्फ भाई को ही बांधी जाती है राखी, जानिए शास्त्रों का विधान
G20 Meet: डिजिटल अर्थव्यवस्था मंत्रियों की बैठक में PM मोदी ने कही ये बात, जानें यहां
ISSF World Championships 2023: अमनप्रीत सिंह नें 25 मीटर स्टैन्डर्ड पिस्टल में जीता गोल्ड मेडल
TVS X, tvs x, tvs, tvs electric scooter, tvs electric scooty, tvs electric bike, tvs motors, टीवीएस मोटर, टीवीएस, टीवीएस एक्स