/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/TVS-Two-Wheeler-Price-Drop-jupiter-ntorq-radeon-raider-new-price-list-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- जीएसटी घटने से TVS टू-व्हीलर ₹9,600 तक सस्ते
- जूपिटर, एनटॉर्क, रेडर समेत कई मॉडल्स की कीमत घटी
- ग्राहकों के लिए बाइक-स्कूटर खरीदने का सुनहरा मौका
TVS Two Wheeler Price Drop: जीएसटी (GST) घटने का फायदा अब टू-व्हीलर ग्राहकों को भी मिल रहा है। देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने अपने लोकप्रिय स्कूटर और मोटरसाइकल की कीमतों में भारी कटौती की है। कंपनी ने घोषणा की है कि जीएसटी कम होने के कारण अब टीवीएस के स्कूटर और मोटरसाइकल पहले से काफी सस्ते मिलेंगे। इसमें टीवीएस जूपिटर (TVS Jupiter), एनटॉर्क (TVS Ntorq), रेडर (TVS Raider), रेडियन (TVS Radeon), स्पोर्ट (TVS Sport), स्टारसिटी (TVS Starcity) और जेस्ट (TVS Zest) जैसे मॉडल शामिल हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/tvs-200x300.webp)
टीवीएस स्कूटरों की नई कीमतें
टीवीएस कंपनी ने अपने स्कूटर मॉडल्स पर ₹6,000 से ₹9,600 तक की कटौती की है।
TVS Jupiter 110: पहले कीमत ₹78,881 थी, अब ₹72,400 (₹6,481 की कमी)।
TVS Jupiter 125: पहले कीमत ₹82,395 थी, अब ₹75,600 (₹6,795 की कमी)।
TVS Ntorq 125: पहले कीमत ₹88,142 थी, अब ₹80,900 (₹7,242 की कमी)।
TVS Ntorq 150: पहले कीमत ₹1,19,000 थी, अब ₹1,09,400 (₹9,600 की कमी)।
TVS Zest: पहले कीमत ₹76,891 थी, अब ₹70,600 (₹6,291 की कमी)।
टीवीएस मोटरसाइकल की नई कीमतें
मोटरसाइकल सेगमेंट में भी ग्राहकों को काफी फायदा हुआ है।
TVS XL 100: पहले कीमत ₹47,754 थी, अब ₹43,900 (₹3,854 की कमी)।
TVS Radeon: पहले कीमत ₹59,950 थी, अब ₹55,100 (₹4,850 की कमी)।
TVS Sport: पहले कीमत ₹59,950 थी, अब ₹55,100 (₹4,850 की कमी)।
TVS Starcity: पहले कीमत ₹78,586 थी, अब ₹72,200 (₹8,564 की कमी)।
TVS Raider: पहले कीमत ₹87,625 थी, अब ₹80,500 (₹7,125 की कमी)।
ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका
ऑटोमोबाइल मार्केट में लंबे समय से बढ़ती कीमतों के बीच यह खबर ग्राहकों के लिए राहत भरी है। GST Rate Cut के बाद टू-व्हीलर खरीदना अब आसान हो गया है। टीवीएस मोटरसाइकल और स्कूटर सेगमेंट में आने वाले महीनों में बिक्री में तेज बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
एक नजर में
अगर आप नई मोटरसाइकल (New Motorcycle) या स्कूटर (New Scooter) खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सबसे अच्छा समय है। जीएसटी घटने के बाद TVS Scooters और TVS Motorcycles की कीमतें काफी कम हो गई हैं। ग्राहक अब TVS Jupiter, TVS Ntorq, TVS Raider जैसे पॉपुलर टू-व्हीलर पहले से कम दाम पर खरीद सकते हैं।
Flipkart Big Billion Days Sale: भारी छूट में खरीदें टॉप ब्रांड्स के बेस्ट गीजर, कीमतें जल्द होंगी ज्यादा, देखें लिस्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Flipkart-sale-Big-Billion-Days.webp)
फ्लिपकार्ट (Flipkart) की बिग बिलियन डेज सेल (Big Billion Days Sale) सिर्फ स्मार्टफोन और गैजेट्स तक ही सीमित नहीं है, बल्कि होम अप्लायंसेज में भी शानदार डिस्काउंट दे रही है। इस बार गीजर (Geyser) कैटेगरी पर जोरदार ऑफर मिल रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें