Advertisment

TVS Sport: मात्र 31 हजार में मिल रही TVS Sport बाइक, 91 किमी के माइलेज के साथ मिलेगी 12 महीने की वारंटी

TVS Sport: मात्र 31 हजार में मिल रही TVS Sport बाइक, 91 किमी के माइलेज के साथ मिलेगी 12 महीने की वारंटी tvs-sport-tvs-sport-bike-available-for-just-31-thousand-will-get-12-months-guarantee-with-mileage-of-91-km

author-image
Bansal News
TVS Sport: मात्र 31 हजार में मिल रही TVS Sport बाइक, 91 किमी के माइलेज के साथ मिलेगी 12 महीने की वारंटी

नई दिल्ली। देश में दोपहिया वाहनों के बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स अच्छा माइलेज देने वाली हैं। अच्छा माइलेज देने वाली कंपनियों में बजाज, हीरो, टीवीएस (Automobile Company TVS) जैसी कंपनियां शामिल हैं। टीवीएस की स्पोर्ट् (TVS Sport) बाइक भी देश में माइलेज के लिए काफी पॉपुलर है। इसका दमदार इंजन और शानदार माइलेज ग्राहकों को काफी पसंद आता है। अगर आप भी कम बजट में ज्यादा माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है।

Advertisment

इस खबर में बात करते हैं TVS Sport की। अगर इस बाइक को खरीदने के मन बना रहे हैं तो सबसे पहले यह ऑफर जान लीजिए। इस बाइक की शोरूम (Ex Showroom Price) कीमत की बात करें तो कंपनी ने 57,330 रुपए तय की है। वहीं ऑनरोड प्राइस (On-road Price) की बात करें तो 64, 430 रुपए कीमत पहुंच जाती है। लेकिन इस ऑफर के तहत मात्र 31 हजार रुपए में भी आप यह बाइक खरीद सकते हैं। साथ ही वाहन के साथ 12 महीने की वारंटी भी दी जा रही है। इस ऑफर को जानने से पहले इस बाइक के फीचर्स (TVS Sport Features) जान लेते हैं।

यह रहेंगे फीचर्स...
टीवीएस की स्पोर्ट बाइक कंपनी की सबसे सफल बाइक्स में से एक है। टीवीएस (TVS Sport) की इस बाइक को स्टाइल और माइलेज दोनों के हिसाब से अच्छा माना जाता है। इस बाइक में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन एयप कूल्ड तकनीकि पर आधारित है। यह इंजन 8.29 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। माइलेज की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक के लिए 95 किलोमीटर का दावा किया है। इतना ही नहीं यह बाइक माइलेज ARAI सर्टिफाइड भी है।

जानें ऑफर...
दरअसल यह एक सेकेंड हैंड बाइक है। जिन लोगों के पास नई बाइक का बजट नहीं है या फिर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते तो उनके लिए सर्टिफाइड सैकेंड हैंड का ऑप्शन सबसे बेस्ट होता है। सर्टिफाइड सेकेंड हैंड वाहनों को खरीदने और बेचने वाली कंपनी CARS24 ने अपनी वेबसाइट पर इस बाइक को शामिल किया है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत मात्र 31 हजार रुपए तय की है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस बाइक का मॉडल साल 2014 का है। इसकी ओनरशिप भी फर्स्ट है। साथ ही यह बाइक अब तक 42,666 किमी चल चुकी है। इस बाइक का रजिस्ट्रेशन हरियाणा HR-29 आरटीओ में रजिस्टर्ड है।

Advertisment
Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार Second Hand Bike Second Hand Mileage Bike Second Hand TVS Bike bike of tvs Second Hand Sport Second Hand TVS Sport tvs sport tvs sport bike TVS Sport Second Hand
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें