/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/tvs-1.jpg)
चेन्नई। TVS Motors घरेलू वाहन विनिर्माता टीवीएस मोटर ने अपने मशहूर स्कूटर मॉडल टीवीएस जूपिटर का खास संस्करण पेश किया है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि 'टीवीएस जूपिटर क्लासिक' संस्करण को दिल्ली में 85,866 रुपये की शोरूम कीमत पर पेश किया गया है।
जानें इसकी खासियत
‘ब्लैक थीम’ पर तैयार यह स्कूटर ‘डायमंड कट अलॉय’ और प्रीमियम खूबियों से लैस है। इसे ‘मिस्टिक ग्रे’ और ‘रीगल पर्पल’ रंगों में उतारा गया है। टीवीएस मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन) अनिरुद्ध हलदर ने कहा, 'नया टीवीएस जूपिटर क्लासिक को प्रीमियम खूबियों के साथ पेश किया गया है।
50 लाख वाहनों की उपलब्धि पर उतारा
यह संस्करण सबसे तेजी से 50 लाख वाहनों की उपलब्धि हासिल करने के मौके पर उतारा गया है।' उन्होंने कहा कि इस नए संस्करण के साथ टीवीएस मोटर जूपिटर ब्रांड के साथ अपने ग्राहकों को 'ज्यादा का फायदा' देना जारी रखेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें