Jupiter 110 New Price Hike: टीवीएस मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में जुपिटर 110 का नया अपडेटिड मॉडल लॉन्च कर दिया है। जुपिटर 110 अब OBD2 स्टैंडर्ड के साथ मिलेगा। कंपनी ने फैसला लिया है कि वे अब अपने पूरे लाइन-अप को OBD-2B स्टैंडर्ड से बदल देगा। टीवीएस मोटर ये पूरा प्रोसेस मार्च 2025 के अंत तक करने का प्लान बना रही है। इस नए अपडेट ती वजह से स्कूटर की कीमतों में इजाफा हुआ है। वहीं इससे पहले दिसंबर 2024 में होंडा एक्टिवा की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी।
ऑनबोर्ड इंटेलीजेंस
टीवीएस जुपिटर में OBD-2B टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने से गाड़ी के सेंसर पहले से और भी अच्छे हो गए हैं। इस सेंसर की मदद से थ्रोटल रेस्पॉन्स, एयर-फ्यूल मिक्सचर, इंजन टेम्परेचर, फ्यूल वॉल्यूम और इंजन स्पीड से संबंधित डाटा सीधे डजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में देखने को मिलेगा। ऑनबोर्ड इंजन कंट्रोल यूनिट (ECU) की मदद से डाटा की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी। ऑनबोर्ड इंटेलीजेंस की मदद से स्कूटर चालक को पता चल पाएगा की पर्यावरण दूषित हो रहा है या नहीं। जिससे प्रदूषण कम से कम होगा।
यह भी पढ़ें- Queens on the Wheel 2.0: MP में 1400km के सफर पर निकलीं 25 महिला बाइक राइडर्स
पहले से बेहतर पावर
टीवीएस जुपिटर 110 के इंजन को 2024 में ही अपडेट किया गया था। जुपिटर 110 में 113.3 cc, एयर-कूल्ड इंजन लगा हुआ है। ये फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। स्कूटर का इंजन से 5,000 rpm पर 7.91 bhp की पावर जनरेट करता है। साथ ही 5,000 rpm पर 9.2 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। लेकिन अब कंपनी ने CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को इलेक्ट्रिक असिस्ट के साथ जोड़कर स्कूटर के टॉर्क को बूस्ट किया है। ये अब 9.8 Nm टॉर्क देगा। टीवीएस जुपिटर 110 82 kmph की टॉप-स्पीड तक जा सकती है।
कितने रुपए कर महंगा हुआ TVS Jupiter?
टीवीएस जुपिटर 110 की पहले एक्स-शोरूम प्राइस 74,691 रुपये से शुरू होती थी। लेकिन अब अपडेट के बाद टीवीएस जुपिटर 110 की नई कीमत 76,691 रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) से शुरु होगी। टीवीएस का ये टू-व्हीलर Dawn मैटे ब्लू, गैलेक्टिक कॉपर मैटे, टाइटेनियम ग्रे मैटे, स्टारलाइट ब्लू ग्लॉस, लूनर व्हाइट ग्लॉस और मेटियोर रेड ग्लॉस कलर स्कीम के साथ आएगा। इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा हुआ है जिसके साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी मिलता है।
यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S24 Ultra: Samsung के गैलेक्सी S24 अल्ट्रा पर भारी डिस्काउंट, 30 हजार रुपये तक गिरी फोन की कीमत