Advertisment

TVS Apache RTR 310: नई TVS अपाचे RTR 310 बाइक डिलीवरी के लिए तैयार, जानिए फीचर्स और कीमत

TVS मोटर ने नयी लांच हुई अपाचे RTR 310 की मार्केट में डिलीवरी की शुरुआत कर दी है। कंपनी ने नई अपाचे RTR 310 की पहली डिलीवरी लखनऊ में की गई है।

author-image
Bansal news
TVS Apache RTR 310: नई TVS अपाचे RTR 310 बाइक डिलीवरी के लिए तैयार, जानिए फीचर्स और कीमत

TVS Apache RTR 310: टू व्हीलर बनाने वाली कपंनी TVS मोटर ने नयी लांच हुई अपाचे RTR 310 की मार्केट में डिलीवरी की शुरुआत कर दी है। कंपनी के अनुसार इस नई अपाचे RTR 310 की पहली डिलीवरी उत्तरप्रदेश के लखनऊ में की गई है।

Advertisment

बता दें TVS की नई अपाचे RTR 310 अपाचे कंपनी की अपाचे RR 310 का नेकेड वर्जन है। जिसमें डायनामिक ट्विन LED हेडलैंप, LED DRL, स्प्लिट LED टेललाइट, डायनामिक रियर LED ब्रेक लाइटिंग प्रदान की गयी है।

TVS अपाचे RTR 310 फीचर्स

नई TVS अपाचे RTR 310 में आपको सिंगल Cylinder, 4 Stroke, लिक्विड Cooled, स्पार्क Ignited इंजन दिया जा रहा है। भारत में यह 3 वेरिएंटस और 2 कलरस ऑप्शन में उपलब्ध है।

Apache RTR 310 में 312.12 cc bs6-2.0 engine दिया गया है जो 35.6 PS पावर और 28.7 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

Advertisment

इस मोटरसाइकिल में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 5 डिस्प्ले थीम, ट्विन हेडलाइट सेटअप के साथ ऑल एलईडी लाइटिंग और टेललाइट में दो वर्टिकल एलईडी स्ट्रिप दी जा रही है।

साथ ही क्रूज कंट्रोल, 5 राइडिंग मोड (ट्रेक, अर्बन, रेन, स्पोर्ट और सुपरमोटो) और क्लाइमेट कंट्रोल्ड सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

भारत में नई अपाचे RTR 310 की कीमत

भारत में टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 की कीमत 2,42,990 से 2,63,990 बीच है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 Fury Yellow टॉप मॉडल है जिसकी कीमत 2,63,990 है।

Advertisment

इस बाइक में आपको  Arsenal Black Without Quickshifter, Arsenal Black, Fury Yellow वैरिएंट उपलब्ध किए जाएंगे।

 टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 बाइक का मुकाबला ट्रायंफ स्पीड 400, केटीएम ड्यूक 390, बीएमडब्ल्यू जी 310 आर, कीवे के300एन और होंडा सीबी300आर  से हो सकता है।

Advertisment
TVSApacheRTR310 , NewBike, DeliveryReady , Features , Price, TVS Apache RTR 310, नई अपाचे RTR 310
price features:{} DeliveryReady NewBike TVS Apache RTR 310 TVSApacheRTR310 नई अपाचे RTR 310
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें