Advertisment

तुर्सनोव ने आई लीग इतिहास का सबसे तेज गोल किया

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

कोलकाता, 10 जनवरी (भाषा) टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (ट्राउ) के तजाकिस्तान के खिलाड़ी कोमरोन तुर्सनोव ने आई लीग फुटबाल टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज गोल किया जिससे उनकी टीम ने रविवार को यहां रीयल कश्मीर एफसी के खिलाफ मैच 1-1 से ड्रा खेला।

Advertisment

तुर्सनोव ने खेल शुरू होने के बाद नौवें सेकेंड में गोल दाग दिया था। उन्होंने कौस्तुमी युसा का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 2018-19 के सत्र में नेरोका एफसी की तरफ से चर्चिल ब्रदर्स के खिलाफ 13वें सेकेंड में गोल किया था।

मोहन बागान ग्राउंड पर खेले गये इस मैच में रीयल कश्मीर की तरफ से मैसन राबर्टसन ने 70वें मिनट में बराबरी का गोल दागा।

भाषा पंत

पंत

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें