Advertisment

Turkiye Syria Earthquake Update : भूकंप की तबाही ने मचाई चीख पुकार ! बिखरा हर तरफ मलबा, 15000 की मौत अब तक

नए साल 2023 की सबसे बड़ी त्रासदी तुर्की -सीरिया भूकंप से हिल गई है वहीं पर तबाही से हर तरफ मलबा तो वही चीख पुकार मची है।

author-image
Bansal News
Turkiye Syria Earthquake Update : भूकंप की तबाही ने मचाई चीख पुकार ! बिखरा हर तरफ मलबा, 15000 की मौत अब तक

Turkiye-Syria Earthquake Updates:  नए साल 2023 की सबसे बड़ी त्रासदी तुर्की -सीरिया भूकंप से हिल गई है वहीं पर तबाही से हर तरफ मलबा तो वही चीख पुकार मची है। इसे लेकर ही मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है तो वहीं पर अब तक मरने वालों की संख्या 15000 के पार चली गई है। जिसके साथ ही मलबे के इस अंबार में कई लोगों की मौते लिखी है।

Advertisment

हजारों जिंदगियां हुई वीरान

आपको बताते चलें कि, तुर्किए और सीरिया में भीषण भूकंप (Deadly Earthquake) से हजारों जिंदगियां वीरान हो गई हैं। जहां पर तुर्किए और सीरिया में मरने वालों की संख्या 15,000 से अधिक हो गई है. दोनों देशों में भूकंप से प्रभावित शहरों और कस्बों में पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. तुर्किए में 12,391 लोगों की मौत हुई है, जबकि 62,914 घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, सीरिया में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,486 हो गया है, जबकि यहां घायलों की संख्या 5,247 बताई जा रही है। आपको बताते चलें कि, मुताबिक सीरिया सरकार के कब्जे वाले हिस्सों में कम से कम 1,262 लोग मारे गए और 2,285 घायल हुए. विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तर-पश्चिमी सीरिया में बचावकर्मियों ने 1,780 से अधिक लोगों की मौत और 2,700 लोगों के घायल होने की जानकारी दी है।

30 हजार यात्रियों के उड़ान भरने की उम्मीद

यहां पर बताया जा रहा है कि, टर्किश एयरलाइंस ने कहा कि उसने आपदा क्षेत्र से लगभग 20,000 लोगों को निकाला था, उस दिन अतिरिक्त 30,000 यात्रियों को उड़ान भरने की उम्मीद थी। यहां पर भूकंप को लेकर कहा जा रहा है कि, इस बड़ी त्रासदी से निपटने के प्रयास किए जा रहे है।

earthquake Syria earthquake in turkey earthquake in syria earthquake syria earthquake turkey earthquake turkey 2023 syria earthquake syria turkey earthquake Turkey earthquake turkey earthquake 2023 turkey earthquake footage turkey earthquake news turkey earthquake now turkey earthquakes turkey second earthquake turkey syria earthquake syria earthquake live turkey earthquake update turkey syria earthquake updates turkiye earthquake
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें