Advertisment

Turkiye Seria Earthquake Update: भारत ने दिखाया मदद का हाथ ! ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत भेजी राहत सामग्रियां

भारत ने शनिवार को भूकंप प्रभावित तुर्किये और सीरिया को और अधिक जीवन रक्षक दवाएं और राहत सामग्री भेजी।

author-image
Bansal News
Turkiye Seria Earthquake Update: भारत ने दिखाया मदद का हाथ !  ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत भेजी राहत सामग्रियां

नई दिल्ली। Turkiye Seria Earthquake Update  भारत ने शनिवार को भूकंप प्रभावित तुर्किये और सीरिया को और अधिक जीवन रक्षक दवाएं और राहत सामग्री भेजी। ये सामग्री सी-17 सैन्य विमान से भेजी गई हैं। भारत के ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत राहत सामग्री की यह सातवीं खेप भेजी गई है, जिसे सोमवार को आए भीषण भूकंप के बाद दोनों देशों की मदद के लिए शुरू किया गया है। भूकंप में 20,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Advertisment

विदेश मंत्री का बयान

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत सातवां विमान सीरिया एवं तुर्किये के लिए रवाना हो गया है। विमान में राहत सामग्री, चिकित्सा सहायता, आपात एवं गहन देखभाल दवाइयां, चिकित्सा उपकरण एवं अन्य चीजें हैं।’’ पिछले कुछ दिनों में भारत बचाव कार्य में मदद के लिए पांच सी-17 ग्लोबमास्टर सैन्य परिवहन विमान से तुर्किये को दवाएं, एक सचल अस्पताल और विशेष खोजी एवं बचाव टीम भेज चुका है। भारत ने सीरिया को भी भारतीय वायुसेना के सी-130 जे विमान से राहत सामग्री भेजी है।

दमिश्क जाएगा विमान

अधिकारियों ने कहा कि विमान शनिवार शाम को रवाना हुआ जो पहले सीरिया की राजधानी दमिश्क जाएगा और वहां राहत सामग्री उतारने के बाद यह तुर्किये में अदन के लिए उड़ान भरेगा। उन्होंने कहा कि विमान में 35 टन राहत सामग्री है, जिसमें से 23 टन राहत सामग्री सीरिया और करीब 12 टन राहत सामग्री तुर्किये के लिए है।

Advertisment

6 दिन में 28000 लोगों ने तोड़ा दम

आपको बताते चलें कि, छ: दिन पहले तुर्की और सीरिया में लगातार विनाशकारी भूकंपों के बाद अब तक 28,000 से अधिक लोग मारे गए हैं।

earthquake Syria earthquake in turkey earthquake hits turkey earthquake in syria earthquake turkey earthquake turkey 2023 syria earthquake syria turkey earthquake Turkey earthquake turkey earthquake 2023 turkey earthquake footage turkey earthquake live turkey earthquake news turkey earthquake now turkey earthquake video turkey earthquakes turkey second earthquake turkey syria earthquake syria earthquake live turkey earthquake update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें