Advertisment

Turkiye Seria Earthquake: जलजले के बीच हुआ चमत्कार ! विनाशकारी भूकंप में मासूम की बची जान, 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई'

6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप से अब तक 28000 लोगों की जान चली गई है।

author-image
Bansal News
Turkiye Seria Earthquake: जलजले के बीच हुआ चमत्कार ! विनाशकारी भूकंप में मासूम की बची जान, 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई'

Turkey Devastating Earthquake: इन दिनों तुर्किए- सीरिया की त्रासदी थमने का नाम नहीं ले रही है वहीं पर 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप से अब तक 28000 लोगों की जान चली गई है। ऐसे में देश के साथ सभी देश खड़े है तो वहीं पर लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में तबाही के मंजर से मलबे से जीवित निकलने के चमत्कारी दृश्य भी सामने आ रहे हैं।

Advertisment

जब निराशा में मिला चमत्कार का सवेरा

यहां पर तुर्किए बचाव कार्य में रोज कई लोगों की लाशे तो कई लोगों को जिंदा निकाला जा रहा है ऐसे में ही बचाव कार्य के दौरान 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई' वाली कहावत भी सच साबित हो रही है. सैकड़ों टन वजनी मलबे में जिंदा रह पाने के कई चमत्कारिक दृश्य सामने आ रहे हैं. तुर्की के हटे (Hatay) में शनिवार को मलबे के नीचे से एक दो महीने के बच्चे को निकाला गया. भीड़ ने इस बच्चे के लिए तालियां बजाईं और इसे बचा पाने की खुशी चेहरे पर दिखी. भूकंप के करीब 128 घंटे बाद बच्चा जिंदा मिला था। भूकंप के पांच दिन बाद बचाए गए लोगों में दो साल की एक बच्ची, छह महीने की गर्भवती महिला और 70 साल की एक महिला भी शामिल हैं. तुर्किए में भीषण भूकंप के बाद हालात बदतर होते जा रहे हैं।

[video width="360" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/3eg5ggk2rkTbZdH2.mp4"][/video]

मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका

आपको बताते चलें कि, तुर्किए और सीरिया में भारत समेत दुनियाभर के बचावकर्मियों का दल राहत कार्य में जुटा हुआ है जहां पर भूकंप के बाद से ठंड का मौसम बन गया है वहीं पर ठंड के मौसम के बावजूद हजारों बचावकर्मी अभी भी कई इलाकों में छानबीन कर रहे हैं. इस भीषण आपदा में लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं और उन्हें अब सहायता की सख्त जरूरत है।

Advertisment
earthquake Syria earthquake in turkey earthquake in syria earthquake syria earthquake turkey earthquake turkey 2023 syria earthquake syria turkey earthquake Turkey earthquake turkey earthquake 2023 turkey earthquake footage turkey earthquake news turkey earthquake now turkey earthquake video turkey earthquakes turkey second earthquake turkey syria earthquake earthquake turkey syria syria earthquake live turkey earthquake feb 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें