Turkey-Syria Earthquake Update: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर तुर्किये -सीरिया में खतरनाक तबाही का जहां पर अंत नहीं हो रहा है वहीं पर अब तक मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसे लेकर ही अब तक 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं पर 64 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए है।
खुद को गर्म रखने का प्रयास
यहां पर बताया जा रहा है कि, कई शहरों में तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। लोग खुद को गर्म रखने के लिए पार्क में रखी बेंच और कपड़े जला रहे हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसी स्थिति में लोगों को हाइपोथर्मिया होना का खतरा है तो वहीं पर सरकार ने जो शेल्टर के लिए जो टेंट बनाए हैं, उन में रहकर ठंडी हवा से नहीं बचा जा सकता।
AFP समाचार एजेंसी के मुताबिक तुर्की और सीरिया में आए भयंकर भुकंपों के कारण मृतकों की संख्या 20,000 से अधिक हो गई है।#TurkeySyriaEarthquake
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2023
रेस्क्यू टीम का अभियान जारी
आपको बताते चलें कि, घटना के बाद से रेस्क्यू अभियान घटनास्थल पर लगातार चल रहा है जहां पर भारत की रेस्क्यू टीम ने तुर्किये के नूरदागी शहर में एक 6 साल की बच्ची को रेस्क्यू किया है। होम मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन ने ट्वीट कर लिखा- ऑपरेशन दोस्त के तहत तुर्किये पहुंची नेशनल डिजास्टर रिस्पोंस फोर्स (NDRF) ने एक बच्ची को रेस्क्यू किया है।