/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-2-69-1.jpg)
Turkey-Seria Earthquake: साल 2023 जहां पर तुर्की के लिए कहर बनकर आया है मलबे में दबे लोगों की आस इस त्रासदी से निकलने की है यहां पर मिडिल ईस्ट को सोमवार को एक के बाद आए 145 भूकंप के झटकों ने तबाही का मंजर फैलाया है तो वहीं पर तुर्की में राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने देश में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
14000 के करीब लोगों ने गंवाई जान
आपको बताते चलें कि, तुर्की और सीरिया में भयंकर भूकंप की त्रासदी मची है जिसके चलते तुर्की में 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार 3 भूकंप आने से अब तक 4,000 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है। जिसके और बढ़ने की संभावना जाहिर की गई है। वहीं पर हादसे में कुल 5600 इमारतें जमींदोज हुई है। वहीं सीरिया की बात करें तो, सीरिया में अभी तक कुल 2365 लोगों की मौत हुई है. दोनों देशों में संयुक्त रूप से कुल 14,000 लोगों की मौत होने का अनुमान है।
उत्तरप्रदेश की टीम पहुंची तुर्की
आपको बताते चलें कि, उत्तरप्रदेश से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ NDRF की टीम गाज़ियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे से तुर्की के भूकंप प्रभावित क्षेत्र में खोज कार्यों के लिए रवाना हुई।तुर्की और सीरिया में भयानक भूकंप आने से कई लोगों की मृत्यु हुई है। इसको देखते हुए भारत सरकार ने NDRF की 2 टीमें वहां भेजने का निर्णय लिया है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ NDRF की टीम गाज़ियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे से तुर्की के भूकंप प्रभावित क्षेत्र में खोज कार्यों के लिए रवाना हुई।#TurkeyEarthquakepic.twitter.com/dz3vplXffx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2023
एनडीआरएफ की टीम कर रही मदद
आपको बताते चलें कि, इस बचाव अभियान में हमारी टीम में 47 लोग हैं जिनके साथ 3 वरिष्ठ अधिकारी हैं। हमारे साथ पैरामेडिकल स्टाफ और मेडिकल उपकरण भी है
[video width="480" height="848" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/eGwBj-AnzpZrQM-o.mp4"][/video]
इन देशों ने भी बढ़ाया हाथ
आपको बताते चलें कि,भारत अपने स्तर पर मदद कर रहा है इसके अलावा अन्य देशों से भी तुर्की को सहयोग मिल रहा है स्पेन भी सीरिया के भूकंप प्रभावित लोगो की मदद के लिए आगे आया. मलबे में फंसे लोगों की तलाश के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित स्निफर डॉग्स भेजे गए वही पर इजरायल ने भी तुर्किेए के लिए मदद का हाथ बढ़ाया. रेस्क्यू टीम तुर्किए के लिए रवाना हुई। साथ हीअमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तुर्किए और सीरिया में भूकंप से तबाही पर दुख जताते हुए कहा, प्रभावित क्षेत्रों में मदद पहुंचा।
2011 में मची थी भूकंप की तबाही
आपको बताते चलें कि, इससे पहले 12 साल पहले भूकंप की त्रासदी मची थी जिसमें पूर्वी तुर्की में भूकंप के तेज झटके आए थे, जिनकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.2 मापी गई थी. इस दौरान आए भूकंप में कम से कम 138 लोगों की जान चली गई थी, जबकि साढ़े तीन सौ से अधिक लोग घायल हुए थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें