Advertisment

Turkey Seria Earthquake Helpline Number : अनिवासी राजस्थानियों के फंसे होने की आशंका ! जारी किए ये हेल्पलाइन नंबर

राजस्थान फाउंडेशन ने भूकंप प्रभावित तुर्किये और सीरिया में अनिवासी राजस्थानियों (एनआरआर) की मदद के लिए सोमवार को हेल्पलाइन नंबर जारी किया।

author-image
Bansal News
Turkey Seria Earthquake Helpline Number : अनिवासी राजस्थानियों के फंसे होने की आशंका ! जारी किए ये हेल्पलाइन नंबर

जयपुर।  राजस्थान फाउंडेशन ने भूकंप प्रभावित तुर्किये और सीरिया में अनिवासी राजस्थानियों (एनआरआर) की मदद के लिए सोमवार को हेल्पलाइन नंबर जारी किया। राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि इन देशों में जरूरतमंद एनआरआर इन हेल्पलाइन नंबरों पर फाउंडेशन से संपर्क कर सकते हैं।

Advertisment

इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर पाए मदद

ये नंबर +91 83060 09838, 0141-2229111 और 011-23070807 हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने यह सुनिश्चित करने के लिए ये हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं कि संकट की इस घड़ी में कोई जरूरतमंद एनआरआर वंचित न रहे। फाउंडेशन आपदा से प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए समन्वय करेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि सभी प्रभावित व्यक्तियों को जल्द से जल्द आवश्यक सहायता मिले।’’ राजस्थान फाउंडेशन अनिवासी राजस्थानियों को जोड़ने के लिए राज्य सरकार का एक मंच है।

earthquake Syria turkey earthquake in turkey earthquake hits turkey earthquake in syria earthquake turkey earthquake turkey 2023 syria earthquake syria turkey earthquake Turkey earthquake turkey earthquake 2023 turkey earthquake footage turkey earthquake news turkey earthquake now turkey earthquake today turkey earthquake video turkey earthquakes turkey second earthquake turkey syria earthquake earthquake turkey syria turkey earthquake latest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें