Advertisment

Turkey Earthquake Update: तुर्की के दर्दनाक हादसे ने ली 39,000 लोगों की जान ! 100 साल तक की सबसे घातक आपदा

तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने मंगलवार को घोषणा की कि पिछले सप्ताह आए भूकंप के कारण देश में अब तक 35,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

author-image
Bansal News
Turkey Earthquake Update: तुर्की के दर्दनाक हादसे ने ली 39,000 लोगों की जान ! 100 साल तक की सबसे घातक आपदा

अंताक्या। Turkey Earthquake Update तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने मंगलवार को घोषणा की कि पिछले सप्ताह आए भूकंप के कारण देश में अब तक 35,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यह 100 साल पहले देश की स्थापना के बाद से सबसे घातक आपदा है। मृतकों की संख्या में और वृद्धि होना तय है क्योंकि मलबे को हटाने का काम अब भी पूरा नहीं हुआ है।

Advertisment

बेघर हुए लोगों की बुनियादी चीजें हो रही पूरी

वहीं भूकंप के बाद बेघर हुए हज़ारों लोगों में से कई अभी बुनियादी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और ऐसे में भीषण ठंड उनके लिये और मुसीबत खड़ी कर रही है। तुर्किये में 1939 में एर्जिंकन भूकंप में लगभग 33,000 लोग मारे गए थे। हालिया भूकंप में पुष्ट मौतों के आंकड़ों में यह संख्या पीछे छूट गई है। एर्दोआन ने कहा कि छह फरवरी को कहारनमारस और उसके बाद के झटकों के परिणामस्वरूप 1,05,505 घायल हुए थे। पड़ोसी देश सीरिया में लगभग 3,700 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है।

जाने 39,000 से अधिक हुई मृतकों की संख्या

दोनों देशों में संयुक्त रूप से मरने वालों का आंकड़ा 39,000 से अधिक हो गया है। तुर्किये के राष्ट्रपति ने इस भूकंप को “सदी की आपदा” करार देते हुए कहा कि 13 हजार से ज्यादा लोगों का अब भी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

earthquake turkey earthquake in turkey earthquake hits turkey earthquake turkey earthquake turkey 2023 syria earthquake syria turkey earthquake Turkey earthquake turkey earthquake 2023 turkey earthquake footage turkey earthquake live turkey earthquake news turkey earthquake now turkey earthquake video turkey earthquakes turkey second earthquake turkey syria earthquake turkey earthquake update turkey earthquake feb 2023 turkey earthquake footage 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें