Turkey Earthquake Update: पश्चिमी तुर्की में सोमवार तेज़ भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार भूकंप में एक की मौत हो गई है। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.0 मापी गई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र सिंदर्ग (Sındırgı), बालिकेसिर (Balıkesir) प्रांत के नजदीक रहा है।
Turkey hit by 6.1 magnitude earthquake, multiple aftershocks recorded
Read @ANI Story | https://t.co/7rUQxomaBC#Turkey #Earthquake #Balikesir pic.twitter.com/bwCyZPtRSI
— ANI Digital (@ani_digital) August 10, 2025
देर रात की घटना
जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार शाम 7:53 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10:23 बजे) महसूस किए गए। भूकंप की गहराई बहुत ही कम, यानी करीब 10 से 11 किलोमीटर रही थी।
यही कारण है कि इसकी वजह से पूरे इलाके में तेज झटके में महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आकर घरों से बाहर निकल आए।
यहां रहा भूकंप का केंद्र
ताजा अपडेट के अनुसार भूकंप का केंद्र बालिकेसिर से 51 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व, बुर्सा से 128 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम और इस्तांबुल से 206 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में रहा।
इस प्राकृतिक आपदा में अभी तक ताजा अपडेट के अनुसार एक शख्स की मौत हो गई है।