Advertisment

Turbo Ventilator: फैक्ट्रियों की छत पर क्यों लगाया जाता है यह गोल गुंबद, जानिए इसके पीछे के रोचक तथ्य

Turbo Ventilator: फैक्ट्रियों की छत पर क्यों लगाया जाता है यह गोल गुंबद, जानिए इसके पीछे के रोचक तथ्य Turbo Ventilator: Why this round dome is installed on the roof of factories, know the interesting facts behind it nkp

author-image
Bansal Digital Desk
Turbo Ventilator: फैक्ट्रियों की छत पर क्यों लगाया जाता है यह गोल गुंबद, जानिए इसके पीछे के रोचक तथ्य

Turbo Ventilator: अगर आप इंडस्ट्रियल एरिया में रहते हैं, या आपके घर के आस पास में गोदाम है तो आपने देखा होगा कि उसके छत के उपर छोट-छोट गुंबद बने होते है। गौर से अगर आपने इसे देखा होगा तो आपने ये भी पाया होगा कि ये गुंबद हमेशा गोल घूमते रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये क्या है? ज्यादातर लोग इस चीज के बारे में कम ही जानते होंगे। तो चलिए आज हम आपको इसके पीछे की कहानी बताते हैं।

Advertisment

क्या है इसका असली नाम

बतादें कि इस छोटे-छोटे गुबंद का असली नाम टर्बो वेंटिलेटर (Turbo Ventilator) है। हालांकि, इसे और भी कई नाम जैसे एयर वेंटिलेटर (Air Ventilator), टर्बाइन वेंटिलेटर (Turbine Ventilator) और रूफ एक्सट्रैक्टर (Roof Extractor) के नाम से भी बुलाया जाता है।

[caption id="attachment_94032" align="alignnone" width="1195"]Roof Extractor Roof Extractor[/caption]

गर्म हवा को बाहर निकालना है इसका मुख्य काम

कुल मिलाकर कहें तो इसका मुख्य काम है कारखानों या बिल्डिंग के अंदर से गर्म हवा को बाहर निकालना। अब सवाल है कि इस के पंखे लागातार कैसे घूमते रहते हैं। इसके पीछे विज्ञान है। जैसा कि आप जानते हैं कि ठंडी हवा हमेशा फर्श की तरफ जाती है। यानी नीचे की ओर जाती है। वहीं गर्म हवा हमेशा छत या उपर की तरफ उठती है। जब किसी कारखाने या बिल्डिंग में गर्म हवा उपर की तरफ उठती है, तो टर्बो वेंटिलेटर के पंखे उस गर्म हवा के कारण घूमने लगते है और अंदर की गर्म हवा कमरे से बाहर निकल जाती है।

Advertisment

ये भी पढ़े:-Indian Railway: पटरी के किनारे इस बॉक्स को क्यों बनाया जाता है? जानिए इसका खास मकसद

कई जगह पर किया जाता है इसका प्रयोग

आजकल इसका प्रयोग कई जगह पर किया जाता है। जैसे- कारखाने, बिल्डिंग, रेलवे स्टेशन आदि। टर्बो वेंटिलेटर (Turbo Ventilator) के कई फायदे हैं। जैसे गर्म हवा बाहर निकल जाती है और ताजी हवा अंदर आती है। इसके अलावा कारखानों या स्टोर रूम के अंदर जो बदबू इक्ट्ठे होते हैं वो भी इससे बाहर निकल जाती है। वहीं, बरसात के दिनों में स्टोर के अंदर से नमी को बाहर करने में भी टर्बो वेंटिलेटर काम आती है।

[caption id="attachment_94033" align="alignnone" width="1166"]Roof Extractor Roof Extractor[/caption]

Advertisment

क्या बिजली से चलता है यह वेंटिलेटर

ज्यादातर लोगों को लगता है कि यह वेंटिलेटर बिजली से चलता है। लेकिन ऐसा नहीं है। जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया कि जैसे ही गर्म हवा उपर की तरफ उठती है, तो वेंटिलेटर के टरबाइन मेंयह जमा हो जाती है और वेंटिलेटर के ब्लेड उल्टी दिशा में घूमने लगता है। इसके अलावा जैसे ही ये घूमना स्टार्ट करता है। छत के ऊपर से चलने वाली प्राकृतिक हवा इसे और तेजी से घूमाने में मदद करती है।

टर्बो वेंटिलेटर कितने रुपये का आता हैं ?

आमतौर पर टर्बो वेंटिलेटर लगभग 3 से 5 हज़ार रुपये का आता हैं। हालांकि, आपके स्थानीय बाजार में कीमत भिन्न हो सकती है।

knowledge Science Facts 2021 amezing fact air vent air ventilator amezing fact in hindi cooler exhaust fan fact in hindi home ventilation polycarbonate turbo ventilator room ventilation turbo ventilator calculation turbo ventilator capacity turbo ventilator for home turbo ventilator india turbo ventilator manufacturers in india turbo ventilator price in india turbo ventilator working principle ventilation system ventilation window why does wind ventilator round on roof of factory
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें