Advertisment

Tunisha Sharma: जानिए तुनिशा शर्मा को, जिन्होंने बॉलीवुड में महज 20 साल की उम्र में जमाया था सिक्का

author-image
Bansal News
Tunisha Sharma: जानिए तुनिशा शर्मा को, जिन्होंने बॉलीवुड में महज 20 साल की उम्र में जमाया था सिक्का

Tunisha Sharma: बॉलीवुड जगत में सुसाइड करने के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। जहां पिछले दो तीन सालों में कई स्टार्स ने आत्महत्याएं की है वहीं इस बार टीवी की मशहूर अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने सीरियल के सेट पर फांसी लगा ली। महज 20 साल की उम्र में तुनिशा के दुनिया छोड़कर जाने से फैंस को झटका लगा है।

Advertisment

publive-image

चंडीगढ़ में जन्मी तुनिशा ने वहीं से स्कूलिंग की, चूंकि तुनिशा को डांस और एक्टिंग का काफी शौक था इस वजह से वह एक्टिंग में करियर बनाने के लिए वह मुंबई आ गईं। यहां आकर न सिर्फ उन्होंने नाम कमाया, बल्कि खूब दौलत भी कमाई। महज 20 साल की उम्र में ही टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अच्छी जगह बना ली थी। तुनिशा ने बॉलीवुड में एक बाल कलाकार के रूप में अपने सफर की शुरूआत की थी। भारत के वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से तुनिशा ने टीवी डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वह कई चर्चित शो का हिस्सा रह चुका है। इस समय वह अलीबाबा के लिए शूटिंग कर रही थी।

publive-image

अपने छोटे से करियर में उन्होंने कई सीरियल्स के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है। 'फितूर', 'बार बार देखो', 'कहानी 2', 'दबंग 3' जैसी फिल्मों में तुनिशा ने काम किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तुनिशा करीब 2 मिलियन डॉलर यानी करीब 15 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन थीं।

tunisha sharma tv actress tunisha sharma tunisha sharma career tunisha sharma life
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें