Advertisment

Tunisha Sharma Video: सुसाइड के बाद तुनिषा को अस्पताल ले जाते वक्त का वीडियो आया सामने, फुटेज में दिखाई दिया शीजान

author-image
Bansal News
Tunisha Sharma Video: सुसाइड के बाद तुनिषा को अस्पताल ले जाते वक्त का वीडियो आया सामने, फुटेज में दिखाई दिया शीजान

Tunisha Sharma Video: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के बाद उनका पहले वीडियो सामने आया है। दावा है कि इस वीडियो में आरोपी शीजान तुनिषा का शव अस्पताल लाते हुए दिखाई दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये वीडियो अस्पताल के CCTV का है। शीजान के साथ कुछ और लोग भी थे, जिन्होंने तुनिषा के शव को उठाया हुआ था।

Advertisment

बता दें कि तुनिषा का मंगलवार शाम करीब साढ़े 4 बजे मीरा रोड श्मशान पर अंतिम संस्कार किया गया। तुनिषा के मामा ने उन्हें मुखाग्नि दी। आरोपी शीजान खान की मां और बहन भी अंतिम संस्कार में पहुंचीं। इस दौरान तुनिषा की मां कई बार बेहोश हुईं, परिवार के लोगों ने उन्हें संभाला।

बता दें कि एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने शो अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) के सेट पर खुदकुशी कर ली थी। 20 वर्षीय कलाकार की आत्महत्या की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। दर लेकर जा रहे हैं. तुनिषा शर्मा की दुखद मौत ने सभी को चौंका दिया है। उनके फैंस से लेकर तमाम टेलीविजन उद्योग में शोक की लहर है।

वहीं अंत में बताते चलें कि आरोपी शीजान को तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है उसने तुनिषा को खुदकुशी करने के लिए मजबूर कर दिया।

Advertisment
tunisha sharma Tunisha Sharma Suicide तुनिषा शर्मा तुनिषा शर्मा मौत tunisha sharma death तुनिषा शर्मा आत्महत्या Tunisha Sharma Video तुनिषा शर्मा वीडियो
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें