Advertisment

Tunisha Sharma Suicide: मशहूर अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने किया सुसाइड

author-image
deepak
Tunisha Sharma Suicide: मशहूर अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने किया सुसाइड

Tunisha Sharma Died By Suicide: भारतीय सिनेमा की दुनिया से एक दुखद भरी खबर सामने आई है। टीवी की मशहूर अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि टी ब्रेक के दौरान तुनिषा ने फांसी लगाई है। वह टॉयलेट में गई थी, जब काफी देर बाद वह बाहर नहीं निकली तो लोगों ने टॉयलेट का दरबाजा तोड़ा तो वह फांसी के फंदे पर झूलती पाई गई।

Advertisment

अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत की खबर सुनते ही बॉलीवुड में शोक की लहर है। वही पुलिस मौके पर पहुंच गई हैं। पुलिस का कहना है कि अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने सुसाईड कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार तुनिषा शर्मा 20 साल की थीं। वह टीवी के मशहूर सीरियल अलीबाबा की शूटिंग में व्यस्त थी। वह सेट पर शूटिंग के लिए पहुंची थी। उसी दौरान टी ब्रेक में टॉयलेट गई थी। जहां उन्होंने फांसी लगा ली। आपको बता दें कि तुनिषा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप से की थी। उन्होंने कई शो में काम किया है। इस समय वह अलीबाबा के लिए शूटिंग कर रही थी।

actress tunisha sharma tunisha sharma tunisha sharma age tunisha sharma alibaba tunisha sharma all dramas tunisha sharma all serials tunisha sharma and siddharth tunisha sharma boyfriend tunisha sharma death news tunisha sharma dies by suicide tunisha sharma reaction tunisha sharma romance Tunisha Sharma Suicide tunisha sharma suicide news tunisha sharma suicide reason tunisha sharma tik tok tunisha sharma tv show tv actress tunisha sharma तुनिषा शर्मा तुनिषा शर्मा खुदकुशी तुनिषा शर्मा न्यूज तुनिषा शर्मा मौत तुनिषा शर्मा सुसाइड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें