Advertisment

Tunisha Sharma Suicide Case: ब्वॉयफ्रेंड शीजान पर तुनिषा की मां का गंभीर आरोप ! लड़कीबाज निकला शीजान

author-image
Bansal News
Tunisha Sharma Suicide Case: ब्वॉयफ्रेंड शीजान पर तुनिषा की मां का गंभीर आरोप ! लड़कीबाज निकला शीजान

Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की आत्महत्या केस में नए खुलासे सामने आते जा रहे है जहां पर तुनिषा के ब्वॉयफ्रेंड और को एक्टर शीजान खान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद अब एक्ट्रेस की मां का बयान वाला वीडियो सामने आया है जिसमें शीजान पर गंभीर आरोप लगाते हुए बात कही है।

Advertisment

तुनिषा की मां का बयान 

यहां पर वीडियो के जरिए एक्ट्रेस तुनिषा की मां ने कहा कि शीजान ने शादी करने का वादा किया था. लेकिन शीजान के दूसरी लड़कियों के साथ भी रिश्ते थे, वहीं पर इधर तुनिषा के मामा ने अपने बयान में कहा था कि तुनिषा बहुत परेशान थी, उसने कहा था कि वो ऐसा कैसे कर सकता है. ब्रेकअप के बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।

[video width="320" height="580" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/IsMuxfNwL36eX6SH.mp4"][/video]

शीजान की बहन ने किया बचाव

यहां पर शीजान पर लग रहे आरोपों को लेकर शीजान की बहन ने बड़ा बयान दिया है. आरोपी शीजान की बहन ने कहा कि जो भी सच होगा सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा कि तुनिषा हमें भी बहुत प्यारी थी. वहीं शीजान के वकील ने आरोपों से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि शीजान पर लगे आरोप बेबुनियाद है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आपको बताते चलें कि, 24 दिसंबर को 20 वर्षीय एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने अपने शो के सेट पर ही मेकअप रूम में फांसी लगाकर जान दे दी थी। जिसके बाद मौत के कारणों के खुलासे के लिए जांच हो रही है।

Advertisment

श्रद्धा केस से डर गया था शीजान

यहां पर पुलिस की कस्टडी में बंद आरोपी एक्स बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammad Khan) ने पूछताछ में बताया कि, श्रद्धा और आफताब केस के बाद उसके अंदर डर बैठ गया था. इसलिए उसने समय रहते उम्र और धर्म का हवाला देकर एक्ट्रेस से ब्रेकअप कर लिया था. अधिकारी ने बताया कि शीजान के बयान को उसके वेरिफाई किया जाएगा। इधर मामले में तुनिषा और उसके बीच के एसएमएस, वॉट्सऐप चैट और कॉल रिकार्डिंग भी खंगाला जा रहा है तो वहीं पर दोनों के मोबाइल को जांच के लिए फोरेंसिक लैब के लिए भेजा गया है। यहां पर मामले में पुलिस ने शीजान मोहम्मद खान के खिलाफ वालीव पुलिस में एफआईआर दर्ज की है. शीजान पर IPC धारा 306 और आत्महत्या के लिए उकसाना को लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Maharashtra महाराष्ट्र maharashtra police महाराष्ट्र पुलिस actress tunisha sharma tunisha sharma Tunisha Sharma Suicide tunisha sharma suicide reason Accused Sheejan Tunisha Sharma Exclusive video Tunisha अभिनेत्री तुनिषा शर्मा आरोपी शीजान तुनिशा शर्मा तुनिषा शाजीन खान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें