Advertisment

Tunisha Sharma Death: भारतीय मनोरंजन जगत को सताती आत्महत्या की घटनाएं

author-image
Bansal News
Tunisha Sharma Death: भारतीय मनोरंजन जगत को सताती आत्महत्या की घटनाएं

नई दिल्ली। टेलीविजन अभिनेत्री तुनिषा शर्मा पिछले सप्ताह मुंबई में टीवी धारावाहिक के सेट पर फंदे से लटकी मिली। यह अभियनय की दुनिया में मुकाम बनाने की चाह रखने वाली एक और अभिनेत्री द्वारा उठाया गया प्राणघाती कदम था। ‘अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल’ की 21 वर्षीय अभिनेत्री द्वारा आत्महत्या करने के मामले में उनके सह अभिनेता शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Advertisment

publive-image

मनोरंजन जगत की कुछ ऐसी ही घटनाएं हैं जिन्होंने हम सभी को चौंकाया था। वैशाली ठक्कर इस साल 16 अक्टूबर को ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ की अभिनेत्री वैशाली ठक्कर इंदौर स्थित अपने आवास में फंदे से लटकती मिली।पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि उनके पास सबूत है कि ठक्कर के पूर्व ब्वॉयफ्रेंड राहुल नवलानी ने उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया है।

publive-image

आसिफ बसरा ‘जब वी मेट’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ और ‘काई पो चे’ में अभिनय से चर्चा में आए बसरा नवंबर 2020 में धर्मशाला स्थित निजी संपत्ति में फंदे से लटके मिले। वह 53 साल के साथ थे। आखिरी बार उन्होंने ‘द फैमिली मैन-2’ और ‘सूर्यवंशी’ में अभिनय किया था।

publive-image

समीर शर्मा अकेले रहते थे और छह अगस्त 2020 को मुंबई के उपनगर मलाड में अपने किचन के पंखे से लटके मिले। उन्होंने ‘क्यूं की सास भी कभी बहू थी’ और ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ जैसे चर्चित सीरियल में काम किया था।

Advertisment

publive-image

सुशांत सिंह राजपूत ‘छिछोरे’ फिल्म में अभिनय का लोहा मनवाने वाले राजपूत 14 जूल 2020 को बांद्रा स्थित अपने घर पर फंदे से लटके मिले, जिसकी छाया लंबे समय से फिल्म उद्योग पर छाई रही। 34 वर्षीय अभिनेता की मौत से आज भी फिल्म उद्योग में भाई-भतीजावाद और बड़े प्रोडक्शन घरानों की ताकत को लेकर बहस हो रही है। कुशल पंजाबीमंगलवार को अभिनेता-मॉडल कुशल पंजाबी की तीसरी बरसी होगी, जो 27 दिसंबर 2019 को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके मिले थे। वह ‘काल’ और ‘लक्ष्य’ जैसी फिल्मों में अभिनय और रियलटी शो ‘फियर फैक्टर’ के लिए जाने जाते हैं।

उन्होंने मौत से पहले लिखे सुसाइड नोट में कहा कि किसी को उनकी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए। परीक्षा मेहता ‘क्राइम पेट्रोल’ अभिनेत्री परीक्षा मेहता इंदौर स्थित अपने घर में मृत मिली थीं। वह 29 साल की थी। प्रत्यूषा बैनर्जी ‘बालिक वधू’ सीरियल से घर-घर लोकप्रिय हुई प्रत्यूषा बैनर्जी एक अप्रैल 2016 में मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटकी मिली। वह 24 साल की थी। उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा।

जिया खानब्रिटिश-अमेरिकी अभिनेत्री और ‘निशब्द’ और ‘गजनी’ जैसी फिल्मों की वजह से चर्चित खान तीन जून 2013 को मुंबई स्थित अपने आवास पर फंदे से लटकी मिली। वह 25 साल की थी। विजय लक्ष्मी उर्फ सिल्क स्मिता तमिल सिनेमा की कामुक अभिनेत्रियों में शामिल सिल्क स्मिता उर्फ विजयलक्ष्मी 1996 में 33 साल की उम्र में मृत मिली। संदेह है कि उनहोंने आत्महत्या की । नफीसा जोसफ पूर्व मिस इंडिया जोसफ वर्ष 2004 में वर्सोवा के अपने आवास में फंदे से लटकी मिली, वह 25 साल की थीं।

Advertisment

उन्हें वर्ष 1997 में मिस इंडिया का खिताब मिला था। कुलजीत रंधावा मॉडलिंग से टेलीविजन सीरियल में अभिनय करने वाली रंधावा ने वर्ष 2006 में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने ‘हिप-हिप हुर्रे’ ‘कोहिनूर’ और ‘स्पेशल स्क्वॉड’ में अभिनय किया था। उनका शव उनके उपनगर जुहू स्थित सिंगल रूम अपार्टमेंट में फंदे से लटका मिला था। वह 25 साल की थीं।

Suicide bollywood entertainment news in hindi bollywood news in hindi Bollywood Hindi News bollywood songs bollywood movies actress tunisha sharma tunisha sharma tunisha sharma age tunisha sharma alibaba tunisha sharma boyfriend tunisha sharma death news Tunisha Sharma Suicide tunisha sharma suicide news tunisha sharma suicide reason tunisha sharma tv show tv actress tunisha sharma sheezan khan arrested tunisha sharma death actress commits suicide ali baba dastaan e kabul bollywood songs 2022 internet wala love song tunisha sharma ali baba tunisha sharma death reason tunisha sharma death video tunisha sharma last post tunisha sharma last post goes viral tunisha sharma latest news tunisha sharma new video tunisha sharma news tunisha sharma no more tunisha sharma passes away tunisha sharma suicide update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें