Advertisment

Tunisha Sharma Death Case: शीजान खान की जमानत याचिका स्थगित, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई

Tunisha Sharma Death Case: शीजान खान की जमानत याचिका स्थगित, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई Tunisha Sharma Death Case: Sheejan Khan's bail plea postponed, now next hearing will be held on this day sm

author-image
Bansal News
Tunisha Sharma Death Case: शीजान खान की जमानत याचिका स्थगित, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई

पालघर।  महाराष्ट्र के पालघर जिले की एक अदालत ने टेलीविजन अभिनेता शीजान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई बुधवार को 13 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी। शीजान को उनकी सह-अभिनेत्री तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शर्मा (21) ने खान के साथ टेलीविजन धारावाहिक ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में अभिनय किया था।

Advertisment

अभिनेत्री शर्मा ने वसई के पास एक धारावाहिक के सेट पर 24 दिसंबर को कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। शर्मा और खान का प्रेम प्रसंग था, लेकिन दोनों हाल में अलग हो गए थे। खान (28) को शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में वसई पुलिस ने 25 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। बुधवार को शिकायतकर्ता वनिता शर्मा की ओर से पेश हुए अधिवक्ता तरुण शर्मा ने जमानत अर्जी का विरोध करते हुए कहा कि अपराध गंभीर है।

खान के वकीलों शैलेंद्र मिश्रा और शरद राय ने अदालत से अभिनेता को जमानत देने का अनुरोध किया, जो वर्तमान में ठाणे केंद्रीय जेल में बंद है। खान के वकीलों ने कहा कि इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लागू नहीं होता है। अतिरिक्त सत्र अदालत के न्यायाधीश आर डी देशपांडे ने सुनवाई 13 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी।

actress tunisha sharma tunisha sharma tunisha sharma age tunisha sharma alibaba tunisha sharma boyfriend tunisha sharma death news Tunisha Sharma Suicide tunisha sharma suicide news tunisha sharma tv show tv actress tunisha sharma tunisha sharma death tunisha sharma death video tunisha sharma last post tunisha sharma latest news tunisha sharma news tunisha sharma no more tunisha sharma sheezan khan Tunisha Sharma funeral tunisha sharma case Tunisha Sharma Death Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें